WWE Raw में इस हफ्ते भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की विनिंग स्ट्रीक इस हफ्ते भी जारी रही। रॉ (Raw) में वीर महान का मुकाबला लोकर रेसलर फ्रैंक लोमैन (Frank Lowman) के खिलाफ हुआ। इस मैच में वीर महान ने रिंग में फिर से बवाल मचाया और 80 सेकेंड में ही लोकर रेसलर की हालत खराब कर दी। WWE@WWEUnfortunately for Frank, @VeerMahaan won the match with ease on #WWERaw.772147Unfortunately for Frank, @VeerMahaan won the match with ease on #WWERaw. https://t.co/SdFYWcWefkपिछले कुछ हफ्तों से लगातार वीर महान का मुकाबला लोकल रेसलर के खिलाफ हो रहा है और इस हफ्ते भी वैसा ही कुछ हुआ। वीर महान के खिलाफ मैच से पहले फ्रैंक लोवमैन का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने कहा, "मैं चिंतित हूं। मेरे पत्नी है और तीन बच्चे हैं। मैं उनके लिए सर्वाइवर करना चाहता हूं और मुझे यह मेरे परिवार के लिए करना है।"वीर महान ने शुरुआत में फ्रैंक को लगातार बैक टू बैक स्लैम दिया। फ्रैंक ने एल्बो हिट करते हुए खुद को निकाला और फिर वीर महान को बिग बूट दिया। वीर महान को गुस्सा दिलाना फ्रैंक को महंगा पड़ा। महान ने बिग साइड स्लैम दिया और फिर कॉर्नर पर दे मारा। उन्होंने स्पलैश लगाया और क्लोजलाइन हिट की। इसके बाद वीर महान ने अपने सबमिशन मूव सर्विकल क्लच में लोकर रेसलर को जकड़ लिया। फ्रैंक लोमैन के पास टैपआउट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। वीर महान ने 80 सेकेंड में ही इस मैच को जीत लिया और इस अटैक से उनकी हालत खराब हो गई। WWE@WWEWho should challenge @VeerMahaan next on #WWERaw?453107Who should challenge @VeerMahaan next on #WWERaw? https://t.co/NSwO63LZsLWWE में भारतीय सुपरस्टार वीर महान के लिए आगे क्या?WrestleMania 38 के बाद हुए Raw के एपिसोड में वीर महान ने वापसी की थी। उन्होंने आते ही डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के ऊपर अटैक करते हुए पूरे रोस्टर को चेतावनी देदी। इसके बाद अगले हफ्ते उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को बुरी तरह हराया था। हालांकि पिछले 3-4 हफ्तों से उनका मुकाबला लोकर रेसलर के खिलाफ ही हो रहा है। आपको बता दें कि वीर महान का कोई भी मुकाबला अभी तक 2 मिनट तक नहीं चला है। वो अपना दबदबा लगातार बना रहे हैं और WWE की तरफ से भी उन्हें जबरदस्त पुश मिल रहा है। अब फैंस उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं और WWE को भी उन्हें कोई मजबूत प्रतिद्वंदी देना चाहिए। उम्मीद है मिस्टीरियो फैमिली की वापसी के बाद वीर महान की उनके साथ दुश्मनी देखने को मिल सकती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।