Indus Sher: WWE Raw में इस हफ्ते भारतीय स्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा (Sanga) का मुुकाबला पूर्व चैंपियंस सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) और शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) के खिलाफ हुआ। इस मैच से पहले ही इंडस शेर (Indus Sher) के ऊपर उनके विरोधियों ने हमला कर दिया, लेकिन अंत में यह उन्हीं के ऊपर भारी पड़ा और भारतीय सुपरस्टार्स ने रिंग में उन्हें धूल चटाते हुए इस मैच को जीत लिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thanks for coming! #WWERaw #WWE124Thanks for coming! #WWERaw #WWE https://t.co/psL5chEIQlदो हफ्ते पहले Raw में भी इन दोनों टीम्स का मुकाबला होने वाला था, लेकिन इंडस शेर ने सेड्रिक और शेल्टन पर मैच शुरू होने से पहले ही अटैक कर दिया था। इसी वजह से वो मुकाबला शुरू नहीं हो पाया था और इस हफ्ते आखिरकार यह मैच हुआ। मैच के शुरू होते ही हर्ट बिजनेस के दो पूर्व साथी ने सांगा और महान पर अटैक करते हुए मैच में अपना पलड़ा भारी करने का प्रयास किया। रिंग के बाहर भी एलेक्जेंडर ने सांगा पर प्लेंचा लगाने का प्रयास किया, लेकिन सांगा ने उन्हें कैच कर लिया। इस बीच बेंजामिन ने छलांग लगाते हुए अपने पार्टनर को बचाया। जिंदर महल बिना किसी टेंशन के एक्शन को देख रहे थे और बेंजामिन-सेड्रिक का ध्यान मॉडर्न डे महाराजा पर गया। बेंजामिन रिंग के अंदर गए और वहां महान ने उनके ऊपर हल्ला बोल दिया। इसके बाद वीर और सांगा ने अपने प्रतिद्वंदी को मैच में कोई मौका नहीं दिया। अंत में वीर और सांगा ने अपना डबल मूव शेल्टन बेंजामिन पर लगाया और पिन करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया। इंडस शेर ने अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में धूल चटाई और अपने ऊपर हुए अटैक का शानदार तरीके से बदला भी लिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ #WWERaw #WWE135😬 😬#WWERaw #WWE https://t.co/zmsD5Fdp9wWWE Raw में Draft होने के बाद Indus Sher को कोई नहीं हरा पायाइस साल हुए ड्राफ्ट में इंडस शेर को मेन रोस्टर में साथ में ड्राफ्ट किया गया था। इसके बाद से भारतीय सुपरस्टार्स की टीम को कोई नहीं हरा पाया है। सबसे पहले उन्होंने 15 मई और फिर 29 मई को दो लोकल सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। अब बेंजामिन और एलेक्जेंडर पर मिली जीत के साथ उन्होंने हैट्रिक लगा दी है। अब देखना होगा कि WWE ने भारतीय सुपरस्टार्स के लिए आगे क्या प्लान बनाया हुआ और उनका अगला मुकाबला किसके खिलाफ होता है। फैंस काफी समय से इंडस शेर का मैच किसी मजबूत टीम के खिलाफ देखना चाहते थे। उन्होंने दो पूर्व चैंपियंस को हराते हुए खुद को साबित भी किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।