Indus Sher: WWE Raw में इस हफ्ते इंडस शेर (Indus Sher) टीम का सामना सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) के खिलाफ होने वाला था। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय सुपरस्टार्स ने खतरनाक रूप दिखाते हुए अपने दोनों प्रतिद्वंदी पर अटैक कर दिया। वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा (Sanga) ने एलेक्ज़ेंडर की बुरी हालत कर दी।WWE@WWEWell, that escalated quickly!#WWERaw1132163Well, that escalated quickly!#WWERaw https://t.co/QKEgyqgJtfसेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन पहले ही से ही मैच के लिए रिंग में मौजूद थे। इस बीच इंडस शेर (वीर महान, सांगा और जिंदर महल) ने एंट्री की। मैच शुरू होने से पहले ही सांगा ने शेल्टन बेंजामिन पर अटैक किया और वीर ने एलेक्जेंडर पर मिलियन डॉलर आर्म क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। इसके बाद इंडस शेर ने अपना फिनिशिंग मूव सेड्रिक एलेक्जेंडर पर लगाया।दोनों ने रिंग में पोज़ किया और महल दोनों को देख रहे थे। इस बीच इंडस शेर नहीं रुके औऐर उन्होंने एक बार फिर सेड्रिक एलेक्जेंडर पर अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। यह मैच जरूर शुरू नहीं हुआ, लेकिन महान और सांगा ने पूर्व चैंपियन की बुरी हालत करते हुए 'अधमरा' कर दिया। भारतीय सुपरस्टार्स के इस खतरनाक ग्रुप को रोकना बहुत मुश्किल हो गया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ABSOLUTE DOMINATION. #WWERaw #WWE386ABSOLUTE DOMINATION. 😤#WWERaw #WWE https://t.co/Jq0ZvhqcWHफैंस काफी समय से इस बात की मांग कर रहे थे कि महान और सांगा को मजबूत विरोधी दिए जाए। इस हफ्ते इंडस शेर ने दो पूर्व चैंपियंंस पर अटैक करते हुए दिखा दिया कि वो किसी से नहीं डरते हैं और हर चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।WWE में ड्राफ्ट के बाद से ही भारतीय सुपरस्टार्स Indus Sher का देखने को मिल रहा है दबदबाआपको बता दें कि Indus Sher को WWE Raw में ड्राफ्ट किया गया था। इसके बाद से ही उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वो Raw पर राज करने आए हैं और उनका लक्ष्य गोल्ड हासिल करना है। इस बीच वो दो अलग मौकों पर लोकल सुपरस्टार्स को बुरी तरह हराते हुए अपना दबदबा दिखा चुके हैं।वीर महान और सांगा ने पूरे रोस्टर को धमकी भी दी हुई है। इसके अलावा वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपना मैसेज फैंस को देते रहते हैं। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE Raw में वीर महान और सांगा का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। साथ ही वो केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कब चैलेंज करते हैं इसके ऊपर सभी की नज़र रहेगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_UNSTOPPABLE. #WWERaw #WWE217UNSTOPPABLE. #WWERaw #WWE https://t.co/G6dZV2NFbfWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।