WWE Raw: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में जगह बनाने के लिए रॉ (WWE Raw) का एपिसोड भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सांगा (Veer Mahaan & Sanga) के लिए काफी ज्यादा अहम था। हालांकि, इंडस शेर (Indus Sher) को तगड़ा झटका लगा और उनका मेनिया का हिस्सा बनने का सपना चकनाचूर हो गया।
WWE ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक लैडर मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए Raw के हालिया एपिसोड में क्वालीफाइंग मुकाबले देखने को मिले, जिसमें एक मैच इंडस शेर vs द मिज़ और आर ट्रुथ के बीच हुआ।
ट्रुथ और सांगा ने मैच की शुरुआत की, लेकिन ट्रुथ ने जल्द ही मिज़ को टैग दे दिया। सांगा ने पहले मिज़ पर बैक एल्बो लगाया और फिर वीर ने एल्बो ड्रॉप लगाया। भारतीय सुुपरस्टार्स ने अपना दबदबा दिखाया और इस बीच ट्रुथ को वापस टैग मिला। उन्होंने वीर पर 5 नकल शफल लगाया और फिर उन्हें STF में फंसाया। सांगा ने इस ब्रेक को तोड़ा, लेकिन ऑसम-ट्रुथ ने डबल ड्रॉपकिक लगाई।
इसके बाद मिज़ ने वीर पर स्कल क्रशिंग फिनाले मूव लगाया और रिंग के बाद महल पर भी अटैक किया। इस बीच सांगा ने ट्रुथ पर कोहनी मारी, लेकिन ट्रुथ सीधे रिंग में वीर महान के ऊपर जाकर गिर गए। ट्रुथ ने वीर को पिन किया और इस मैच को जीतते हुए WrestleMania में होने वाले चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। सांगा की एक गलती उनकी टीम के ऊपर भारी पड़ी और उन्हें इसका खामियाजा हार के साथ चुकाना पड़ा।
इस हार के साथ अब भारतीय सुपरस्टार्स के लिए WrestleMania का हिस्सा बनना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है और उनके हाथ से सुनहरा मौका चला गया। आपको बता दें कि Raw में हुए दो अन्य क्वालीफाइंग मैचों में DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने द क्रीड ब्रदर्स को हराया और द न्यू डे ने अल्फा अकादमी को हराया।
Raw की तरफ से DIY, न्यू डे और ऑसम ट्रुथ ने सिक्स पैक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब देखना होगा कि SmackDown से कौन सी दो टीमें इस मैच में जगह बनाने में कामयाब होती हैं।
WWE Raw में भारतीय सुपरस्टार्स को आखिरी जीत कब मिली थी?
वीर महान और सांगा ने पिछले साल मेन रोस्टर में बतौर टीम एंट्री की थी। इसके बाद कुछ समय के लिए उन्हें अच्छी बुकिंग दी गई थी और उन्होंने कुछ मुकाबले भी जीते थे। फैंस को जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों को WWE Raw में आखिरी जीत 19 जून 2023 को मिली थी। यहां इन दोनों ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को हराया था। अब देखना होगा कि इस हार के बाद दोनों का अगला कदम क्या होता है।