रॉ के हाल ही में हुए एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ। जिसमें द मिज , फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया। उम्मीद थी कि इस मैच का नतीजा चौंकने वाला होगा और वैसा ही हुआ। दरअसल इस मैच को द मिज ने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस से जीत लिया। अब द मिज आने वाले वक्त में डीन एंब्रोज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले है। इससे पहले भी डीन और मिज का फिउड फैंस ने देखा है।
दरअसल, रॉ के पीपीवी पेबैक में डीन एंब्रोज ने मैच नहीं लड़ा था। वहीं ब्रॉक लैसनर भी अभी अपना टाइटल लेकर रॉ में नहीं आने वाले हैं। इसी कारण से फिलहाल अभी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रॉ का सबसे बड़ा खिताब है जिसके लिए डीन ने इस तीन सुपरस्टार को चुनौती दी थी। हालांकि मिज इस मैच में कहीं भी जीतने वाले नहीं थे लेकिन ब्रे वायट ने दखल देकर पूरे मैच का रुख मोड़ दिया। फिन बैलर जब जीत के करीब थे तब ब्रे वायट ने रिंग में दस्तक दी और फिन को सिस्टर एबीगेल मारके वहां से चले गए जबकि रिंग के बाहर सैथ रॉलिंस को समोआ जो ने मारा, इसका फायदा उठाते हुए मिज ने फिन को कवर किया और जीत दर्ज की। द मिज इससे पहले कुल 6 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले वो इस टाइटल के लिए डीन के साथ लड़ चुके है वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में डॉल्फ के साथ इनका फिउड रहा था। वहीं सुपरस्टार शेक के बाद मिज को फिर से एक अच्छा पुश मिल रहा है ऐसे में देखना रोमांचक होगा कि डीन के खिलाफ मैच मिज इस खिताब पर कब्जा कर पाते है या फिर उन्हें खाली हाथ रहना होगा।