WWE में Roman Reigns के भाई की बादशाहत धोखे से हुई खत्म, चीटिंग की सभी हदें पार, सिर्फ 28 दिन में मिला नया चैंपियन

WWE
Raw में मिला नया आईसी चैंपियन (Photo: WWE.com)

Jey Uso Title Reign Ended: WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में जबरदस्त बवाल मचा और यहां तक कि चीटिंग की भी हदें पार होती हुई दिखाई दी। अंत में ब्रेकर ने ब्लडलाइन की मदद का फायदा उठाते हुए जे की बादशाहत का अंत किया और एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

Ad
Ad

जे और ब्रेकर के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल रहा था। उसो ने जब मैच में दबदबा बना लिया था तभी रिंगसाइड पर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू दिखाई दिए। जे उसो की अपने भाई के साथ बहस देखने को मिली और इसका फायदा ब्रेकर ने उठाना चाहा, लेकिन जे ने उन्हें ऐसा नहीं कर दिया। इस बीच टोंगा ब्रदर्स भी दिखाई दिए और जे ने टामा टोंगा-टोंगा लोआ पर सुपरकिक लगा दी।

सोलो और जे का आमना-सामना देखने को मिला, इस मौके पर ब्रॉन ने स्पीयर लगाने का प्रयास किया, लेकिन गलती से यह मूव सोलो पर ही लग गया। ब्रॉन और जेकब का भी पहली बार फेस-ऑफ देखने को मिला। जे ने दोनों पर डाइव लगाते हुए मैच में मोमेंटम हासिल करने का प्रयास किया। रिंग में जे ने ब्रॉन पर स्पीयर और स्प्लैश भी लगाया, फिर भी वो जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए।

Ad

अंतिम पलों में टोंगा ब्रदर्स ने रेफरी का ध्यान भटकाया और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका। रिंग के बाहर जेकब फाटू ने जे उसो पर सुपरकिक लगाई और उन्हें कमेंट्री टेबल पर समोअन ड्रॉप भी दिया। ब्रॉन ने जे पर हुए अटैक का फायदा उठाकर उनके ऊपर स्पीयर लगाया और WWE में उनकी बादशाहत सिर्फ 28 दिनों में समाप्त कर दी। रोमन रेंस के भाई जे उसो के साथ धोखा हुआ और इसी वजह से वो अपना टाइटल हार गए। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह थी कि मैच में खुली चीटिंग हो रही थी, फिर भी रेफरी ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया और मैच को नहीं रोका।

WWE में आखिरकार होगा रोमन रेंस और जे उसो का रीयूनियन?

नई ब्लडलाइन से अभी तक सिर्फ रोमन रेंस और जिमी उसो परेशान थे। उन्हें लगातार नंबर्स के आगे संघर्ष करना पड़ रहा था, लेकिन अब लग रहा है कि रोमन रेंस और जिमी को अपना पुराना साथी वापस मिलने वाला है। WWE Raw का अंत जिस तरह हुआ, उसके बाद असली ब्लडलाइन का रीयूनियन जल्द होते हुए दिखाई दे रहा है। रोमन रेंस-जे उसो का दुश्मन एक ही है और यह बदला लेने के लिए फिर साथ आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications