WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड भारतीय फैंस और जिंदर महल के लिए बेहद खास था। रॉ में जिंदर महल का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। जिंदर WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप पहले ही जीत चुके हैं और अब उनकी नजरें IC टाइटल थी ताकि वो आगे जाकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन सकें।
जिंदर महल के खिलाफ हुए टाइटल मैच में सैथ रॉलिंस ने चेयर से द मॉडर्न डे महराजा पर अटैक कर दिया और रैफरी ने मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म कर दिया। इस तरीके से मैच में जीत तो जिंदर महल की हुई, लेकिन डिसक्वालीफिकेशन की वजह से मैच खत्म होने पर वो टाइटल नहीं जीत पाए।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का मौका गंवाने के बाद जिंदर महल ने सोशल मीडिया के जरिए इंसाफ की मांग की और उन्हें #JusticeForJinder हैशटैग को ट्रेंड कराने में लग गए। जिंदर ने लिखा, "जीत के बाद जिंदर महल का हाथ उठाया गया, लेकिन WWE यूनिवर्स से एक खास मौका छीन लिया गया। सैथ रॉलिंस ने खुद को डिसक्वालीफाई कर दिया, ताकि वो टाइटल ना हार जाएं। मुझे इंसाफ चाहिए।
जिंदर महल के अलावा सुनील सिंह ने महाराजा के लिए इंसाफ की मांग की।
ट्विटर पर हैशटैग शेयर करने के बाद जिंदर महल को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय फैंस ने भी उनका साथ दिया।
(जिंदर महल को एक और मौका मिलना चाहिए)