WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड भारतीय फैंस और जिंदर महल के लिए बेहद खास था। रॉ में जिंदर महल का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। जिंदर WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप पहले ही जीत चुके हैं और अब उनकी नजरें IC टाइटल थी ताकि वो आगे जाकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन सकें। जिंदर महल के खिलाफ हुए टाइटल मैच में सैथ रॉलिंस ने चेयर से द मॉडर्न डे महराजा पर अटैक कर दिया और रैफरी ने मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म कर दिया। इस तरीके से मैच में जीत तो जिंदर महल की हुई, लेकिन डिसक्वालीफिकेशन की वजह से मैच खत्म होने पर वो टाइटल नहीं जीत पाए। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का मौका गंवाने के बाद जिंदर महल ने सोशल मीडिया के जरिए इंसाफ की मांग की और उन्हें #JusticeForJinder हैशटैग को ट्रेंड कराने में लग गए। जिंदर ने लिखा, "जीत के बाद जिंदर महल का हाथ उठाया गया, लेकिन WWE यूनिवर्स से एक खास मौका छीन लिया गया। सैथ रॉलिंस ने खुद को डिसक्वालीफाई कर दिया, ताकि वो टाइटल ना हार जाएं। मुझे इंसाफ चाहिए। The moment The #WWEUniverse was robbed of. Victorious against Seth Rollins. Demanding #JusticeForJinder after he purposely got himself disqualified, knowing the title wouldn’t change. #UncrownedICChamp @wwerollins A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on May 28, 2018 at 6:59pm PDT जिंदर महल के अलावा सुनील सिंह ने महाराजा के लिए इंसाफ की मांग की। #JusticeForJinder #RAWRichmond https://t.co/NwGFWYxK6Q — Singh Brothers (@SinghBrosWWE) May 29, 2018 ट्विटर पर हैशटैग शेयर करने के बाद जिंदर महल को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय फैंस ने भी उनका साथ दिया। Jinder ka kaamal dekho #JusticeForJinder #ICChampion #WWERAW — Shaikh Azim (@ShaikhA96786891) May 29, 2018 Justiceforjinder ... — Tarun Pandey (@TarunPa31444333) May 29, 2018 Jinder Mahal still deserves his opportunity so no, not until Jinder gets what he deserves #JusticeForJinder https://t.co/rrFEpp81Xe — Pulkit. (@FerventMaharaja) May 15, 2018 (जिंदर महल को एक और मौका मिलना चाहिए)