रैसलमेनिया 33 से शुरु हुआ जिंदर महल का गोल्डन पीरियड रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रैसलमेनिया 33 के दौरान 'द मॉडर्न डे महाराजा' आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के उप-विजेता रहे। उसके बाद जिंदर महल ने पिछले साल बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को मात देकर WWE चैंपियनशिप हासिल की। रैसलमेनिया 34 में जिंदर महल WWE यूएस चैंपियन बने। WWE रैसलमेनिया 34 के बाद स्मैकडाउन से रॉ में जिंदर को ड्राफ्ट कर दिया, हालांकि इससे पहले वो अपना टाइटल हार चुके थे। जिंदर महल की दुश्मनी अब रोमन रेंस के साथ चल रही है। इसी दुश्मनी के बीच में जिंदर महल को WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा, लेकिन वो चूक गए। 'द मॉडर्न डे महाराजा' ने इस हफ्ते की रॉ शुरु होने से पहले काफी बड़ा दावा किया। जिंदर महल ने WWE को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो साल के अंत तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे। दरअसल WWE टाइटल, यूएस, इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप, इन चारों खिताबों को जीतने वाले सुपरस्टार ग्रैंड स्लैम चैंपियन कहलाता है। जिंदर महल ने इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस के साथ-साथ सैथ रॉलिंस पर भी तंज कसते हुए कहा, "सैथ रॉलिंस तुम्हारा मुझसे कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन तुमने अपने आप मुझसे पंगा लिया और ऐसे में तुम्हारा टाइटल अब खतरे में आ गया है। मैं WWE में मौजूद सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला सुपरस्टार हूं। रोमन और सैथ रॉलिंस को लगता है कि वो WWE के बिग डॉग्स हैं, लेकिन मैं अब रॉ में आ गया और बड़ा एलान कर रहा हूं कि साल के अंत तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनूंगा।" खास बात ये रही कि रॉ में सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए चेयर अटैक के कारण मैच तो जिंदर जीते, लेकिन वो टाइटल से वंचित रह गए। जिंदर महल ने WWE और यूएस चैंपियनशिप जीती है, साल के बाकी बचे 7 महीनों में उन्हें IC टाइटल और टैग टीम चैंपियनशिप जीतनी पड़ेगी, तभी वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन पाएंगे। WWE रॉ में जिंदर महल के 2 दुश्मन रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पहले ही ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं।