पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत की और साथ ही में उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी की थी। जॉन सीना ने आगे के लिए अपने प्लान भी साफ कर दिए हैं और साथ ही में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज भी कर दिया है। Money in the Bank के मेन इवेंट में रोमन रेंस के सेलिब्रेशन के टाइम पर जॉन सीना ने एंट्री की थी और साथ ही में रेंस के सामने जाकर अपना ट्रेडमार्क 'You can't see me' का इशाऱा भी किया था। बाद में ऐलान हुआ था कि जॉन सीना Raw की शुरुआत करेंगे और अपनी वापसी के बारे में बताएंगे। "WHAT am I here for? The Universal Championship. WHEN? About five weeks from now at @SummerSlam."@JohnCena delivers a HUGE announcement on #WWERaw. pic.twitter.com/TQOXjFq5p8— WWE (@WWE) July 20, 2021जॉन सीना ने Raw में साफ किया कि फैंस की वजह से ही उनकी वापसी हुई है और साथ ही में उन्होंने कहा कि वो SummerSlam में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। रोमन रेंस को लेकर जॉन सीना ने कहा, "रोमन रें का बेकार अनुभव काफी समय से चल रहा है और वो काफी एरोगेंट, ओवर-हाइप्ड, ओवर-प्रोटेक्टेड, ओवर-एक्सपोज्ड, सेल्फ ऑब्जर्व्ड गिमिक हैं। इसके अलावा वो खुद को जितना ओवर मानते हैं, वो उतने बिल्कुल भी नहीं हैंजॉन सीना के इस जबरदस्त प्रोमो के बाद रिडल ने भी एंट्री की और उन्हें WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ रिंग शेयर करने का मौका मिला। सीना और रिडल ने साथ में ब्रो-ब्रो चैंट किया, जोकि काफी मजेदार सैगमेंट था। The hot new single from @JohnCena & @SuperKingofBros called 𝑩𝒓𝒐𝒐𝒐𝒐𝒐𝒐𝒐𝒐𝒐𝒐!#WWERaw pic.twitter.com/AJEEblSsG6— WWE (@WWE) July 20, 2021WWE SmackDown में होगी जॉन सीना की वापसी रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधने और बुरी तरह बेइज्जती करने के बाद जॉन सीना ने ऐलान किया कि वो इस हफ्ते होने वाले WWE SmackDown में भी नजर आएंगे। निश्चित ही SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा खास एपिसोड होगा और फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है जब रिंग में रोमन रेंस और जॉन सीना आमने-सामने आएंगे। We CAN'T WAIT to see @JohnCena on #SmackDown this Friday!!!Oh you better be ready, @WWERomanReigns & @HeymanHustle!#WWERaw pic.twitter.com/9osqKWYpZp— WWE (@WWE) July 20, 2021इसके अलावा जॉन सीना द्वारा की गई बेइज्जती का जवाब वो किस तरह से देते हैं। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच SummerSlam में मैच बहुत ही जबरदस्त हो सकता है और हर कोई इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले को देखना भी चाहता है। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!