WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं उनके कई सारे मूव्स। फैंस ने अक्सर देखा होगा कि काफी सारे सुपरस्टार्स एक दूसरे के मूव या फिर एक जैसा मूव इस्तेमाल करते हैं। जैसे स्पीयर, ये मूव बतिस्ता,गोल्डबर्ग, ऐज, रोमन रेंस, रायनो और विमेंस में शार्लेट फ्लेयर इस्तेमाल करती हैं। वैसी ही चोकस्लैम को अंडरटेकर, बिग शो और केव जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस्तेमाल करते हैं। इस हफ्ते रॉ के दौरान आर ट्रुथ ने जॉन सीना का फेमस मूव लगा दिया।ये भी पढ़ें-Raw के मेन इवेंट में जबरदस्त हंगामे के बाद फेमस सुपरस्टार पर फूटा फैंस का गुस्सादरअसल, इस बार आर ट्रुथ का मैच दिग्गज रेसलर बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ। बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स सुपर शोडाउन में होने वाले गौंटलेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं। मैच के दौरान ट्रुथ ने एक बार फिर जॉन सीना के जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया और लैश्ले के ऊपर 5 नकल शफल लगाया। आर ट्रुथ जैसे ही AA देने गए लैश्ले ने पलटवार किया और स्पीयर देकर इस मैच को जीत लिया। You know who can't wait for @JohnCena's return this Friday on #SmackDown?@RonKillings!!! #Raw pic.twitter.com/8VjNpKvD6s— WWE Universe (@WWEUniverse) February 25, 2020ट्रुथ इस वक्त सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने फैंस को काफी मनोरंजन दिया है, कभी ब्रॉक लैसनर सामने आ जाते हैं या फिर अपनी कॉमेडी से फैंस को एंटरटेन करते हैं। कार्मेला और ट्रुथ की जोड़ी को काफी पंसद किया गया था। बता दें कि पहले ट्रुथ WWE स्मैकडाउन का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब रॉ में शामिल हैं। आर ट्रुथ ने WWE में सबसे ज्यादा बार 24/7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। अब देखना होगा कि जॉन सीना, आर ट्रुथ द्वारा अपने मूव के इस्तेमाल पर क्या जवाब देते हैं या फिर अगले हफ्ते फिर ट्रुथ, सीना का मूव लगाते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं