WWE: WWE WrestleMania 39 के बिल्ड-अप के दौरान जजमेंट डे (Judgment Day) अभी तक कई बड़े मैच जीत चुके हैं। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में जजमेंट डे की वजह से ही जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) को रेड ब्रांड में 4 महीनों में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते Raw में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) & डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने टैग टीम मैच में डेक्सटर लूमिस (Dexter Lumis) & जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) का सामना किया था।WWE on BT Sport@btsportwweOK, @JohnnyGargano! #WWERAW22155OK, @JohnnyGargano! 😤#WWERAW https://t.co/89B3NAG50Wइस दौरान रिया रिप्ली और कैंडिस लेरे भी रिंगसाइड पर मौजूद थीं। बता दें, जॉनी गार्गानो WWE टीवी और लाइव इवेंट्स के दौरान लगातार कई मैच जीतते हुए आए हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्हें केवल एक लाइव इवेंट, Royal Rumble और Elimination Chamber मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जॉनी गार्गानो को Raw में आखिरी हार 21 नंवबर 2022 को हुए एपिसोड में मिली थी जहां उन्हें ओमोस ने सिंगल्स मैच में हराया था।वहीं, इस हफ्ते Raw में हुए टैग टीम मैच की बात की जाए तो इस मैच में डेमियन प्रीस्ट ने जॉनी गार्गानो के साथी डेक्सटर लूमिस को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह देखना रोचक होगा कि जॉनी गार्गानो आने वाले समय में उन्हें मिली इस हार का जजमेंट डे से बदला ले पाते हैं या नहीं।WWE NXT Stand & Deliver में Raw सुपरस्टार जॉनी गार्गानो का होगा बड़ा मुकाबलाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Judgment Day with the W. ⚖️#WWERAW #WWE7518The Judgment Day with the W. ⚖️#WWERAW #WWE https://t.co/QiZYzs5XcNजॉनी गार्गानो मौजूदा समय में भले ही मेन रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं, हालांकि, उनकी हाल ही में NXT में वापसी देखने को मिली थी। अब उनका NXT Stand & Deliver में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, जॉनी गार्गानो और ग्रेसन वॉलर NXT में एक-दूसरे के पुराने दुश्मन रहे हैं।देखा जाए तो जॉनी गार्गानो इस मैच में ग्रेसन वॉलर को हराकर उनके साथ अपनी दुश्मनी पूरी तरह समाप्त करना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए ग्रेसन वॉलर को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।