बॉबी लैश्ले ने केविन ओवंस को काफी गुस्से वाली बात कही है। आपा खो दिया बॉबी लैश्ले ने अपना। रॉ में केविन ओवंस ने पीछे से लैश्ले पर हमला किया। पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने WWE छोड़ने की बात कही थी। लेकिन इस बार उन्होंने फिर अपना रूप दिखाया। बॉबी लैश्ले ने ट्विटर पर अपना गुस्सा व्यक्त किया।
जिंदर महल ने बॉबी लैश्ले को योग करने के लिए रिंग में बुलाया। जिंदर महल ने पहले इसके फायदे के बारे में बताया। लेकिन महल के प्लान को केविन ओवंस ने तहस नहस कर दिया। पीछे से आकर केविन ओवंस ने बॉबी लैश्ले पर हमला कर दिया। जिंदर महल भी बीच में आ गए। जिस वजह से बॉबी लैश्ले अपने आप को संभाल नहीं पाए। मौका पाकर केविन ओवंस ने बॉबी को किक मार दी और रिंग के बाहर शानदार पॉवरबॉम्ब उन्हें दे दिया।
मंडे नाइट रॉ में ही उन्होंने WWE छोड़ने की बात पिछले हफ्ते की थी। लेकिन वो वापस आ गए। बॉबी लैश्ले इस बात से खुश नजर नहीं आए। ओवंस के एक्शन पर काफी गुस्सा वो नजर आए।
इसे देखते हुए अब लग रहा है कि आगे बॉबी लैश्ले और केविन ओवंस के बीच मैच हो सकता है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि सुपर शो डाउन के लिए ये बिल्डअप अच्छा भी है। जॉन सीना और बॉबी लैश्ले का मुकाबला यहां केविन ओवंस और इलायस के साथ होगा। इसके लिए ये अच्छा बिल्डअप अच्छा होगा।I'm going to rip @FightOwensFight apart! ?? https://t.co/BtaHv7qePj
— Bobby Lashley (@fightbobby) September 4, 2018
अगले हफ्ते बॉबी लैश्ले अपना बदला ले सकते है। केविन ओवंस भी इस बात पर जरूर ध्यान देंगे। Published 04 Sep 2018, 20:30 ISTPrepare to see @JohnCena and @fightbobby team up to take on @FightOwensFight and @IAmEliasWWE in Melbourne on Oct. 6 at #WWESSD! https://t.co/uuWXEIDHMq
— WWE (@WWE) August 22, 2018