Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने जजमेंट डे मेंबर्स डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) & डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किए। पहले यह नॉन-टाइटल मैच होने वाला था लेकिन जजमेंट डे की मांग के बाद मौजूदा टैग टीम चैंपियंस इस मैच में अपने टाइटल्स डिफेंड करने के लिए तैयार हो गए थे। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ था।यही नहीं, इस मैच के दौरान फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। जजमेंट डे ने इस मुकाबले में चीटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन अंत में लिव मॉर्गन के रिंगसाइड पर आने के बाद गेम पूरी तरह से पलट गया। इसका फायदा उठाकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन vs डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में मचा बवाल View this post on Instagram Instagram Postइस मैच की शुरूआत होने के बाद सैथ रॉलिंस ने अचानक आकर फिन बैलर पर हमला कर दिया और सैथ ने फिन को बैकस्टेज जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मैच ने रफ्तार पकड़ी और दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर दबदबा बनाने के लिए भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई दीं। रिया रिप्ली भी इस मैच में दखल देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं।इस वजह से ऐसा लगने लगा था कि रिया रिप्ली की वजह से जजमेंट डे यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, लिव मॉर्गन ने वहां आकर ऐसा होने नहीं दिया। बता दें, जब रिया रिप्ली एप्रन पर खड़े होकर रेफरी से बहस कर रही थीं तो उसी वक्त लिव मॉर्गन ने आकर रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धूल चटा दी। View this post on Instagram Instagram Postइस वजह से केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिल गया। इसके बाद केविन ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट को स्टनर दे दिया। वहीं, सैमी ज़ेन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हैलुवा किक देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। देखा जाए तो यह जजमेंट डे के लिए बहुत बड़ी हार है।