WWE Raw के मेन इवेंट में हुए टाइटल मुकाबले में मचा बवाल, पूर्व चैंपियन के दखल की वजह से Judgment Day को मिली बहुत बड़ी हार

जजमेंट डे WWE की सबसे डोमिनेंट टीम है
जजमेंट डे WWE की सबसे डोमिनेंट टीम है

Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने जजमेंट डे मेंबर्स डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) & डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किए। पहले यह नॉन-टाइटल मैच होने वाला था लेकिन जजमेंट डे की मांग के बाद मौजूदा टैग टीम चैंपियंस इस मैच में अपने टाइटल्स डिफेंड करने के लिए तैयार हो गए थे। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ था।

यही नहीं, इस मैच के दौरान फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। जजमेंट डे ने इस मुकाबले में चीटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन अंत में लिव मॉर्गन के रिंगसाइड पर आने के बाद गेम पूरी तरह से पलट गया। इसका फायदा उठाकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।

WWE Raw के मेन इवेंट में हुए केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन vs डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में मचा बवाल

इस मैच की शुरूआत होने के बाद सैथ रॉलिंस ने अचानक आकर फिन बैलर पर हमला कर दिया और सैथ ने फिन को बैकस्टेज जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मैच ने रफ्तार पकड़ी और दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर दबदबा बनाने के लिए भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई दीं। रिया रिप्ली भी इस मैच में दखल देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं।

इस वजह से ऐसा लगने लगा था कि रिया रिप्ली की वजह से जजमेंट डे यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, लिव मॉर्गन ने वहां आकर ऐसा होने नहीं दिया। बता दें, जब रिया रिप्ली एप्रन पर खड़े होकर रेफरी से बहस कर रही थीं तो उसी वक्त लिव मॉर्गन ने आकर रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धूल चटा दी।

इस वजह से केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिल गया। इसके बाद केविन ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट को स्टनर दे दिया। वहीं, सैमी ज़ेन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हैलुवा किक देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। देखा जाए तो यह जजमेंट डे के लिए बहुत बड़ी हार है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now