WWE Raw के मेन इवेंट में 8 Superstars ने मचाई तबाही, Cody Rhodes और मौजूदा चैंपियंस ने जलवा दिखाते हुए हासिल की जीत

Pankaj
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ धमाकेदार मैच
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ धमाकेदार मैच

Raw: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते शानदार रहा। बड़े सुपरस्टार्स और चैंपियंस ने जमकर बवाल मचाया। फैंस को भी मजा आया होगा।

दरअसल मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के साथ हुआ। मैच में शुरू से ही तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। जजमेंट डे को DQ से केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन पर जेडी मैकडॉनघ के कारण जीत मिल गई।

मैच खत्म होने के बाद भी पंगा नहीं रूका। जजमेंट डे ने मिलकर मौजूदा टैग टीम चैंपियंस पर बुरी तरह अटैक किया। कोडी रोड्स अपना बेल्ट लेकर रिंग में आए और जजमेंट डे को भगाया। रोड्स ने जजमेंट डे के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच की मांग की। एडम पीयर्स ने आकर इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया।

6 मैन टैग टीम मैच में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। रिया रिप्ली ने भी अपने साथियों को जिताने के लिए मैच में दखलअंदाजी की। मैच का अंत भी शानदार रहा। प्रीस्ट ने केविन को क्लोथ्सलाइन देकर धराशाई किया। उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को टैग दिया। ओवेंस ने मैच के अंतिम पलों में अच्छा काम किया। रोड्स ने भी डेमियन और डॉमिनिक दोनों को कोडी कटर दिया।

इसके बाद उन्होंने फिन बैलर और डॉमिनिक दोनों पर भी क्रॉस रोड्स लगाया। सैमी ज़ेन ने फायदा उठाते हुए मिस्टीरियो पर हैलुवा किक लगाई और केविन ने टैग लेकर स्टनर दिया। उन्होंने डॉमिनिक को पिन किया और जीत हासिल की।

कुल मिलाकर देखा जाए तो मेन इवेंट इस बार का अच्छा रहा। कोडी रोड्स ने एक बार फिर बता दिया कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं। फैंस ने फेस सुपरस्टार्स को जबरदस्त अंदाज में चीयर भी किया। इंजरी से वापसी कर रहे केविन ओवेंस ने भी अच्छा एक्शन दिखाया।

क्या WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट जल्द लेंगे बहुत बड़ा टर्न?

उधर जजमेंट डे में कुछ गड़बड़ चल रही है। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर एक-दूसरे से खुश नहीं हैं। इस बार भी उनके बीच सुलह रिया रिप्ली ने कराई। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बहुत जल्द जजमेंट डे से प्रीस्ट बाहर हो सकते हैं। देखना होगा कि इस स्टोरीलाइन को आगे कैसे बढ़ाया जाएगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now