रिंग साइड न्यूड में कर्ट एंगल को लेकर बड़ी खबर लिखी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही अपनी छुट्टी से कर्ट एंगल लौट जाएंगे। शायद हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले वो रॉ में नजर आएंगे और हो सकता है कि उन्हें एक बड़ा मैच मिल जाए। ये मैच और किसी के साथ नहीं बल्कि बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। रैसलमेनिया 34 के बाद विंस मैकमैहन ने कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया था।इसके बाद से उन्होंने जबरदस्त काम किया है और इतिहास के वो सबसे अच्छे जनरल मैनेजर रहे। पिछले हफ्ते रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने उनकी छुट्टी कर दी और बैरन कॉर्बिन को उनकी जगह संभालने को कहा। स्टैफनी ने उन्हें कुछ दिन आराम करने को कहा है। PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कर्ट एंगल एक बड़े मैच की तैयारी कर रहे है। इस हफ्ते रॉ में भी वो बैकस्टेज में मौजूद थे। हैल इन ए सैल में उनका मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ हो सकता है। टीवी से बाहर जाने के बाद वो रिंग में वापसी करने के लिए ट्रेनिंग कर रहे है। अच्छे शेप में आने के लिए वो जबरदस्त तैयारी कर रहे है। उनका पहला मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ ही होगा। हैल इन ए सैल में इन दोनोें के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। और इससे पहले वो वापसी कर लेंगे। कर्ट एंगल और बैरन कॉर्बिन के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे है। बैरन कॉर्बिन ने हमेशा कर्ट एंगल के फैसले के बीच में टांग अड़ाई है।इन दोनों के बीच हैल इन ए सैल के रिंग में जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है। वैसे भी कर्ट एंगल को फैंस रिंग में फिर से देखना चाहते है। रैसलमेनिया 34 में उन्होंने काफी अच्छा मैच दिया था।इसके बाद रिंग में वो फाइट के लिए नहींं उतरे। हैल इन ए सैल में अगर उनका मैच होता है तो ये बिजनेस के लिए काफी शानदार होगा।