WWE ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि कर्ट एंगल अगले हफ्ते रॉ में अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा एलान करने वाले हैं। WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के लिए साल 2019 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रॉयल रंबल मैच के दौरान उन्हें जल्दी एलिमिनेट होना पड़ा। कर्ट ने रंबल मैच में चौथे नंबर पर एंट्री की थी और उन्हें शिंस्के नाकामुरा के द्वारा बाहर होना पड़ा। इसके अलावा रॉयल रंबल के बाद रॉ में कर्ट एंगल को बैरन कॉर्बिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। View this post on Instagram @therealkurtangle will address his future with #WWE this Monday on #Raw! A post shared by WWE (@wwe) on Feb 1, 2019 at 5:04pm PSTसाल 2017 में कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और उनकी WWE वापसी का रास्ता साफ हुुआ। रैसलमेनिया 33 के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया था। बतौर जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के काम को काफी पसंद किया गया था। पिछले साल स्टैफनी मैकमैहन ने कर्ट को छु्ट्टी पर भेजकर बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर बना दिया था।कर्ट एंगल 50 साल के हो चुके हैं और ऐसे में वो अगले हफ्ते रॉ में आकर अपनी रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं। इसके अलावा कर्ट एंगल बता सकते हैं कि वो रैसलमेनिया 35 के बाद रैसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। WWE द्वारा रॉ के सैगमेंट के एलान के बाद कर्ट एंगल की भी प्रतिक्रिया सामने आई।पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे शानदार हॉल ऑफ फेम करियर से लेकर बतौर जनरल मैनेजर किए गए काम और पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं के बाद अगले हफ्ते रॉ में अपने भविष्य के बारे में लोगों को जानकारी दूंगा।"From my amazing WWE HOF career, to my work as GM of Raw, to the way things have gone down the past couple of months, I will address my future in WWE this week on Monday Night Raw.… https://t.co/2iBlgRKIVP— Kurt Angle (@RealKurtAngle) February 2, 2019कर्ट एंगल को सिंगल्स रैसलर के रूप में पिछले कुछ महीनों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन जैसे नए चेहरों ने पराजित किया। अब इंतजार करना होगा कि कर्ट एंगल क्या घोषणा करने वाले हैं।Get WrestleMania 35 News in Hindi here