WWE Raw के अंतिम एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आ गई है। दरअसल, रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद रॉ (Raw) के पहले एपिसोड की औसतन व्यूअरशिप 1.652 मिलियन रही। WWE को पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर थोड़ा फायदा हुआ है क्योंकि पिछले हफ्ते 1.581 मिलियन लोगों ने रेड ब्रांड को देखा था। WWE Raw की व्यूअरशिप में हुआ थोड़ा फायदाWrestlenomics के अनुसार Raw की व्यूअरशिप में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। Raw के अंतिम एपिसोड से तुलना की जाए तो 4.49% तक व्यूअरशिप में सुधार हुआ है। Raw के इस एपिसोड को 18-49 डेमोग्राफ़िक्स में 0.44 रेटिंग्स मिली। पिछले हफ्ते के मुकाबले 15.78% बढ़ोतरी हुई है क्योंकि पिछले हफ्ते डेमो रेटिंग्स 0.38 रही थी। View this post on Instagram Instagram Post0.44 डेमो रेटिंग्स का अर्थ है कि 18-49 साल के 574,000 लोगों ने Raw को देखा वहीं पिछले हफ्ते 491,000 लोगों ने शो का आनंद लिया था। पिछले साल के मुकाबले Raw की व्यूअरशिप 9% तक कम हुई है और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। हर साल WWE के टॉप शो की रेटिंग्स कम हो रही है। कुछ सालों पहले तक Raw की व्यूअरशिप 2 मिलियन से ऊपर रहती थी। पहले के मुकाबले शोज़ काफी हद तक बेहतर हो गए हैं। इसके बावजूद रेटिंग्स नहीं बढ़ रही है। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। Raw का यह एपिसोड धमाकेदार था और इसके बावजूद भी कंपनी को कोई फायदा नहीं हुआ। WWE लगातार अपने शोज़ में सुधार कर रहा है और हर हफ्ते जबरदस्त एपिसोड्स देखने को मिल रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostRaw के एपिसोड में थ्योरी और कोडी रोड्स के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच हुआ था। एलेक्सा ब्लिस का लंबे समय बाद रिटर्न हुआ। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और रिडल ने टीम बनाकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना किया। ऐज का धमाकेदार प्रोमो सैगमेंट बुक किया गया। WWE ने शो के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और असुका के बीच नॉन-टाइटल मैच तय किया। अंत में बैकी लिंच भी शो का हिस्सा बनी थीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।