Raw के एपिसोड द्वारा WWE को हुआ भारी नुकसान, व्यूअरशिप में आई बड़ी गिरावट

Ujjaval
WWE Raw के एपिसोड की व्यूअरशिप काफी कम रही
WWE Raw के एपिसोड की व्यूअरशिप काफी कम रही

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार था और पिछले हफ्ते के मुकाबले यह प्रशंसकों को ज्यादा पसंद आया। हालांकि, व्यूअरशिप के मामले में काफी नुकसान हो गया है। हालिया Raw के एपिसोड की रेटिंग्स सामने आई है और इसमें 20% तक गिरावट देखने को मिली है।

Wrestlenomics और ShowbuzzDaily ने Raw की व्यूअरशिप को लेकर जानकारी दी है। उनके अनुसार Raw के 10 अप्रैल 2023 के एपिसोड को औसतन 1.81 मिलियन लोगों ने देखा है। साथ ही इस शो की 18-49 की डेमो रेटिंग्स 0.59 रही। WWE को यहां पर भारी नुकसान देखने को मिला है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के मुकाबले Raw के इस एपिसोड की रेटिंग्स में 20 प्रतिशत तक गिरावट आई है। इसके अलावा डेमो व्यूअरशिप में 22 प्रतिशत कटौती हुई है। WWE Raw का आखिरी एपिसोड रेटिंग्स के मामले में काफी जबरदस्त रहा था और WWE को बहुत फायदा हुआ था। हालांकि, इस हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिलना खराब चीज़ है। इससे ट्रिपल एच को जरूर झटका लगा होगा।

WWE Raw last night on USA Network (8-11pm):1,818,000 viewersP18-49 rating: 0.59#1 cable original in P18-49 for Monday📊 patreon.com/wrestlenomics https://t.co/WlKUENbODg

आपको बता दें कि Raw के पहले घंटे को 1.75 मिलियन लोगों ने देखा। दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.96 मिलियन गई। साथ ही तीसरे घंटे 1.73 मिलियन रेटिंग्स मिली। WWE की अमूमन व्यूअरशिप इससे भी कम रहती है। WrestleMania के बाद Raw को हमेशा ही ज्यादा लोग देखते हैं और धीरे-धीरे गिरावट आती है। इसी वजह से Raw का यह एपिसोड नुकसानदायक रहा।

WWE Raw का एपिसोड जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था

WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा था। शुरुआत में ही रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट देखने को मिल गया। बाद में फिन बैलर ने रे मिस्टीरियो पर बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा लीटा चोटिल हो गईं और बैकी लिंच को ट्रिश स्ट्रेटस ने धोखा दे दिया। बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच हुआ। कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया। मेन इवेंट में सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस को एक सिंगल्स मैच में हराया। सैमी ज़ेन, मैट रिडल और केविन ओवेंस ने मिलकर ब्लडलाइन के सदस्यों की हालत खराब की।

The Bloodline in retreat. #WWERaw #WWE https://t.co/NEasaTVdUE

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment