रॉ का हाउस शो काफी शानदार हआ। सैथ रॉलिंस की कमी खली क्योंकि वो शंघाई में लाइव इवेंट को प्रमोट कर रहे हैं। रोमन रेंस, साशा बैंक्स, बेली, डॉल्फ डिलिंजर, बॉबी लैश्ले एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार ने एक अच्छा शो दिया। इस पूरे शो में 8 विमेंस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला।
चलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर-
-फिन बैलर ने कॉन्स्टेबल कॉर्बिन पर जीत दर्ज की। -टाइटस वर्ल्ड, जैक राइडर और बॉबी रुड ने ऑथर्स ऑफ पेन , मोजो राउली और जिंदर महल को हराया। -डिलीटर ऑफ वर्ल्ड ने द रिवाइवल को ढेर किया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस ने स्ट्रीट फाइट लड़ी। इस मुकाबले में टेबल, चेयर और फायर एक्सटिंगविशर का इस्तेमाल भी हुआ, हालांकि स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। -इलायस परफॉर्म कर रहे थे तभी बॉबी लैश्ले आए। इलायस ने लैश्ले पर अटैक किया लेकिन लैश्ले ने सुपलेक्स का स्वाद चखाया। -एंबर मून ने रॉ विंमेंस चैंपियस एलेक्सा ब्लिस को डिसक्वालिफिकेशन से मैच हराया,जिसके बाद ये 8 विमेंस मैच बन गया। -साशा बैंक्स, बेली, नटालिया और एंबर मून ने एलेक्सा ब्लिस, एलिसा फॉक्स, लिव मोर्गन और साराह लोगन को पर जीत दर्ज की। -मेन इवेंट में रोमन रेंस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर का मैच देखने को मिला। रेंस ने इस मैच को डिसक्वालिफिकेशन से जीत लिया।