Cody Rhodes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के बीच मुकाबला हुआ। रोड्स ने बड़ी जीत हासिल की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Not under Mami's watch, Cody! #WWERaw #WWE3511Not under Mami's watch, Cody! 😤#WWERaw #WWE https://t.co/T6fJO3i54sRaw की शुरूआत डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने की। दोनों ने कोडी को चेतावनी दी। कोडी ने भी एंट्री की और डॉमिनिक की बेइज्जती की। रोड्स ने Money in the Bank में अपनी जीत का दावा किया।मेन इवेंट में प्रीस्ट और रोड्स के बीच मैच हुआ। दोनों ने तगड़ा एक्शन फैंस को दिखाया। मैच के बीच डॉमिनिक और रिप्ली भी आए। रिप्ली ने दखलअंदाजी का रेफरी का ध्यान भंग किया। डॉमिनिक ने भी कोडी के पांव पर हमला किया।मैच का अंत शानदार रहा। कोडी ने प्रीस्ट को डॉमिनिक के ऊपर धकेल दिया। इसके बाद उन्होंने प्रीस्ट को क्रॉस रोड्स मूव देते हुए पिन किया और जीत हासिल कर ली। हालांकि डॉमिनिक ने कुछ देर बाद कोडी के ऊपर अटैक किया और वहां से निकल गए। रोड्स फैंस के सामने अच्छे से जश्न नहीं मना पाए।Money in the Bank 2023 का आयोजन 1 जुलाई को लंदन में होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच शानदार मुकाबला होगा। डॉमिनिक इस समय हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस उन्हें रिंग में बहुत बू करते हैं। रिया रिप्ली ने भी अभी तक उनका अच्छा साथ दिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_HIT & RUN! #WWERaw #WWE357HIT & RUN! #WWERaw #WWE https://t.co/o5DhcJFINzWWE Money in the Bank 2023 के बाद ब्रॉक लैसनर मचाएंगे बवालडॉमिनिक से पहले कोडी की राइवलरी ब्रॉक लैसनर के साथ भी अच्छी रही थी। हालांकि अभी ये खत्म नहीं हुई है। दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों ने एक-एक जीत हासिल की। Money in the Bank 2023 के बाद ब्रॉक लैसनर रिंग में वापसी करेंगे। इसके बाद दोनों के बीच राइवलरी आगे बढ़ सकती है। उम्मीद के मुताबिक SummerSlam 2023 में लैसनर और कोडी को बीच तीसरा मुकाबला हो सकता है। ये मुकाबला हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।