WWE समरस्लैम के लिए सिर्फ चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में समरस्लैम को लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। जिस मैच पर रैसलिंग फैंस की नजर सबसे ज्यादा होगी, वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला फैटल 4 वे मैच में है। इस मैच में ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पॉल हेमन पहले ही एलान कर चुके हैं कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में हार गए तो वो और लैसनर WWE छोड़कर चले जाएंगे। समरस्लैम से पहले हुई लास्ट रॉ में WWE ने मेन इवेंट के लिए रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुक किया। रॉ के मेन इवेंट की शुरुआत कर्ट एंगल ने की, इस दौरान रिंग के चारों ओर WWE के सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। रिंग में सबसे पहले ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने एंट्री मारी। हेमन ने अपने ही खास अंदाज में प्रोमो करते हुए रोमन रेंस, जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुनौती दी। पॉल हेमन ने कर्ट एंगल को भी खरी खोटी सुनाई। "All hell is going to break loose..." - @HeymanHustle Sounds about right. #RAW #SummerSlam @BrockLesnar pic.twitter.com/aIlbOhpyqd — WWE Universe (@WWEUniverse) August 15, 2017 उसके बाद समोआ जो ने रिंग में आकर कहा कि लैसनर मैं तुम्हें पहले ही कह चुका हूं कि तुमसे नहीं डरता और तुम्हें इस रिंग गहरी नींद में सुलाकर चैंपियनशिप अपने नाम करूंगा। समोआ जो की ये बात खत्म होने के बाद ही तुरंत ब्रॉन स्ट्रोमैन भी रिंग में आ गए। रोमन रेंस ने आकर पहले समोआ जो को स्पीयर दिया। No words necessary. Just a SPEAR from @WWERomanReigns! #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/qCEdQEcU09 — WWE (@WWE) August 15, 2017 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उसके बाद रोमन रेंस को पकड़कर पावरस्लैम दिया। रिंग में सिर्फ लैसनर और स्ट्रोमैन बचे थे, दोनों ने एक दूसरे की तरफ घूरना शुरु किया। दोनों के भिड़ने से पहले सिक्योरिटी बीच में आ गई और उन्हें रोक लिया। दोनों के नहीं रूक पाने के बाद पूरे WWE रोस्टर को बीच में आना पड़ा और बीच बचाव करना पड़ा। लेकिन दोनों एक दूसरे को मारने की कोशिश करते रहे। ब्रॉक लैसनर को आधे रोस्टर ने एक कोने और ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरे कोने में पकड़ लिया, इस तरह रॉ का अंत हुआ। Security UPGRADED as the entire #RAW locker room appears to separate @BraunStrowman and #UniversalChampion @BrockLesnar! #SummerSlam pic.twitter.com/6SooxJDnw6 — WWE (@WWE) August 15, 2017