WWE समरस्लैम के लिए सिर्फ चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में समरस्लैम को लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। जिस मैच पर रैसलिंग फैंस की नजर सबसे ज्यादा होगी, वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला फैटल 4 वे मैच में है। इस मैच में ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पॉल हेमन पहले ही एलान कर चुके हैं कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में हार गए तो वो और लैसनर WWE छोड़कर चले जाएंगे। समरस्लैम से पहले हुई लास्ट रॉ में WWE ने मेन इवेंट के लिए रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुक किया। रॉ के मेन इवेंट की शुरुआत कर्ट एंगल ने की, इस दौरान रिंग के चारों ओर WWE के सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। रिंग में सबसे पहले ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने एंट्री मारी। हेमन ने अपने ही खास अंदाज में प्रोमो करते हुए रोमन रेंस, जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुनौती दी। पॉल हेमन ने कर्ट एंगल को भी खरी खोटी सुनाई।
उसके बाद समोआ जो ने रिंग में आकर कहा कि लैसनर मैं तुम्हें पहले ही कह चुका हूं कि तुमसे नहीं डरता और तुम्हें इस रिंग गहरी नींद में सुलाकर चैंपियनशिप अपने नाम करूंगा। समोआ जो की ये बात खत्म होने के बाद ही तुरंत ब्रॉन स्ट्रोमैन भी रिंग में आ गए। रोमन रेंस ने आकर पहले समोआ जो को स्पीयर दिया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उसके बाद रोमन रेंस को पकड़कर पावरस्लैम दिया। रिंग में सिर्फ लैसनर और स्ट्रोमैन बचे थे, दोनों ने एक दूसरे की तरफ घूरना शुरु किया। दोनों के भिड़ने से पहले सिक्योरिटी बीच में आ गई और उन्हें रोक लिया। दोनों के नहीं रूक पाने के बाद पूरे WWE रोस्टर को बीच में आना पड़ा और बीच बचाव करना पड़ा। लेकिन दोनों एक दूसरे को मारने की कोशिश करते रहे। ब्रॉक लैसनर को आधे रोस्टर ने एक कोने और ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरे कोने में पकड़ लिया, इस तरह रॉ का अंत हुआ।