Raw: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन मेन इवेंट सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बनने वाला था जिसपर सबकी नज़रें टिकी हुई थीं क्योंकि यहां विमेंस रोस्टर की 2 सबसे बेहतरीन रेसलर्स के बीच स्टील केज मैच लड़ा जाना था। बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली (Bayley) के बीच हुए खतरनाक मैच की शुरुआत में दोनों ने तकनीकी तौर पर एक-दूसरे पर बढ़त बनाने की कोशिश की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome back, @AmyDumas! 🖤#WWERAW #WWE4619Welcome back, @AmyDumas! 🖤#WWERAW #WWE https://t.co/rlheAOs5LLदोनों ने केज पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हुई। वहीं द मैन केज का इस्तेमाल कर अपनी विरोधी को बुरी तरह पीट रही थीं। इस बीच बेली ने खुद को बैकी के सबमिशन मूव से बचाया। आगे चलकर बैकी और बेली ने केज के ऊपर चढ़कर फाइट की, लेकिन तभी इयो स्काई ने दखल देकर अपनी साथी को हार से बचाया।स्काई केज पर लटकी हुई थीं, तभी WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा ने धमाकेदार वापसी कर उनकी जबरदस्त तरीके से पिटाई की। वहीं उन्होंने डकोटा काई की भी बुरी हालत की और स्टील केज के दरवाजे को बेली के चेहरे पर मार कर बैकी लिंच की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी वापसी ने Raw को यादगार बनाया और साथ ही एक संकेत मिले हैं कि बहुत जल्द वो रिंग में मैच लड़ती हुई नज़र आ सकती हैं।Raw में वापसी से पूर्व लीटा ने WWE Elimination Chamber 2022 में लड़ा था आखिरी मैचeWrestlingNews.com@ewrestlingnewsBecky Lynch Breaks Character To Praise Lita After WWE Elimination Chamber 2022 dlvr.it/SKJctf21Becky Lynch Breaks Character To Praise Lita After WWE Elimination Chamber 2022 dlvr.it/SKJctf https://t.co/3jxjswgUzQलीटा अपने फुल-टाइम इन-रिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन समय-समय पर वापस आकर फैंस का मनोरंजन करती रही हैं। उन्होंने पिछले साल Elimination Chamber 2022 में आखिरी बार रिंग में कदम रखा था, जहां उन्होंने बैकी लिंच को Raw विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया मगर टाइटल जीतने में नाकाम रही थीं।अब लीटा ने इस हफ्ते उसी सुपरस्टार के बचाव में वापसी की है, जिसने उन्हें पिछले साल मात दी थी। उनके रिटर्न से संकेत मिले हैं कि उन्हें बहुत जल्द बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर मैच लड़ते देखा जा सकता है, लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि वो द डैमेज कंट्रोल की किन मेंबर्स को चैलेंज करती हुई नज़र आएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।