WWE Raw में इस हफ्ते द मिज (The Miz) की वाइफ मरीस (Maryse) का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) पर खतरनाक हमला कर दिया था। बता दें, पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में ऐज (Edge) & बेथ फीनिक्स के सैगमेंट के दौरान मरीस नाखुश नजर आ रही थीं और वो द मिज को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। वहीं, इस हफ्ते Raw में मरीस ने कहा कि वो मिज द्वारा की गई गलती को सुधारना चाहती हैं।WWE@WWELooks like @MaryseMizanin just bricked @TheBethPhoenix! 🧱@mikethemiz#WWERaw8:33 AM · Jan 18, 2022995222Looks like @MaryseMizanin just bricked @TheBethPhoenix! 🧱@mikethemiz#WWERaw https://t.co/fmXQknGIWzजल्द ही, मरीस ने बेथ फीनिक्स को बुलाया और मरीस ने बेथ को ऐज के बिना ही वहां आने को कहा था लेकिन ऐज भी मरीस के साथ आए थे। इसके बाद मरीस ने Royal Rumble 2022 में होने जा रहे मैच को कैंसिल करने को कहा। हालांकि, बेथ फीनिक्स ने मरीस की मांग ठुकरा दी और इसके बाद वो रिंग की तरफ बढ़ी। जल्द ही, द मिज के वहां आकर ऐज के साथ ब्रॉल करने की वजह से बेथ का ध्यान भटक चुका था।इसका फायदा उठाकर मरीस ने बेथ फीनिक्स पर अपने पर्स से जोरदार हमला कर दिया था और इस हमले की वजह से बेथ रिंग में धराशाई हो गई थीं। इसके बाद मरीस ने रिंगसाइड पर जाकर अपने पर्स से ईट निकालकर सभी को हैरान कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि मरीस ने प्लान के तहत बेथ फीनिक्स पर हमला किया था, हालांकि, आने वाले समय में मरीस को इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है।WWE Royal Rumble 2022 में द मिज & मरीस vs ऐज & बेथ फीनिक्स का मैच होना है View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2022 में द मिज & मरीस vs ऐज & बेथ फीनिक्स के मिक्स्ड टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। देखा जाए तो ऐज & बेथ फीनिक्स की टीम मिज & मरीस के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है इसलिए Royal Rumble में ऐज और बेथ की जीत की संभावना ज्यादा लग रही है।हालांकि, द मिज & मरीस को हल्के में नहीं लिया जा सकता और संभव है कि ये दोनों सुपरस्टार्स ऐज & बेथ फीनिक्स को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।