पिछले हफ्ते की रॉ में एक्सट्रीम रूल्स ने पहले कई बिल्ड अप देखने को मिले साथ ही कर्ट एंगल ने इस हफ्ते की होने वाली रॉ को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए कुछ मैचों का एलान किया। दरअसल, रॉ के मेन इवेंट के खत्म होने के बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने दो बडे़ मैचों का ऐलान एक्सट्रीम रूल्स से पहले की रॉ के लिए किया जिसमें रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस की भिड़ंत होगी जबकि फिन बैलर के सामने ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए ब्रे वायट और समोआ जो की चुनौती होगी। दरअसल, पिछले हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की जोड़ी के सामने ब्रे वायट और समोआ जो का चैलेंज रखा। मैच काफी रोमांचक हुआ जिसको कर्ट एंगल बैकस्टेज देख भी रहे थे। रेंस और सैथ के बीच गलतफैहमी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बैकस्टेज मैच देख रहे कर्ट एंगल के पास पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर पहुंचे और रॉ के लिए बड़े मैच की डिमांड की। इस मांग को देखते हुए कर्ट ने एलान किया कि फिन बैलर को ट्रिपल थ्रेट मैच में समोआ जो और ब्रे के खिलाफ लड़ाना होगा जबकि सैथ और रोमन की कहा-सुनी को देखते हुए रेंस और सैथ का मैच भी एक्सट्रीम रूल्स से पहले की रॉ में तय कर दिया। एक्सट्रीम रूल्स से पहले इन दो मैचों से लगभग साफ हो जाएगा कि पीपीवी में फेटल 5 वे मैच में कौन जीत सकता है। हालांकि अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है ऐसे में देखना होगा कि एक्सट्रीम रूल्स से पहले की रॉ में इन पांचों सुपरस्टार्स के बीच किस तरह का रोमांच देखने को मिलेगा। फैंस को पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स से पहले उम्मीद होगी कि रॉ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिले साथ कुछ नए फिउड और मैच देखने को मिल जाए।