Raw: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान किया था। इनमें से कुछ मैच इस हफ्ते रेड ब्रांड में देखने को नहीं मिल पाए। अब इन मैचों के इस हफ्ते Raw के एपिसोड में नहीं होने के कारण का खुलासा हो चुका है। बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को रेड ब्रांड में सिंगल्स मैच में जे उसो (Jey Uso) का सामना करना था। वहीं, NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) को टेगन नॉक्स (Tegan Nox) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना था। View this post on Instagram Instagram Postइसके साथ ही शो में नाया जैक्स vs शेना बैज़लर मैच देखने को मिलने वाला था। WWE ने अंतिम समय में इन तीनों ही मैचों को कैंसिल कर दिया था। बैकी लिंच ने No Mercy 2023 में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ Extreme Rules मैच में अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। बैकी की इस मुकाबले में जीत हुई थी लेकिन मैच लड़ने की वजह से उन्हें इंजरी हो गई थी और मुकाबले के बाद बैकी को 11 टांके लगे थे। इस वजह से वो Raw में अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाईं।डेमियन प्रीस्ट भी मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे इसलिए उनका जे उसो के खिलाफ मैच नहीं हो पाया। इस हफ्ते Raw की शुरुआत में नाया जैक्स और शेना बैज़लर अपने मैच लड़ने के लिए एरीना में जरूर आई थीं, हालांकि, इसके बाद इन दोनों के बीच ब्रॉल की शुरुआत हो गई। जल्द ही, राकेल रॉड्रिगेज़ और रिया रिप्ली भी इस ब्रॉल में शामिल हो गईं। इस वजह से यह मैच हो ही नहीं पाया।WWE Raw में अब अगले हफ्ते देखने को मिलेगा Becky Lynch vs Tegan Nox मैच View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि बैकी लिंच इंजरी की वजह से इस हफ्ते Raw में टेगन नॉक्स के खिलाफ मैच में अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर पाईं। अब अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए इस टाइटल मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। इसके अलावा रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में नाया जैक्स का राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा। वहीं, कोफी किंग्सटन वाइकिंग रूल्स मैच में आईवार का सामना करते हुए दिखाई देंगे।