इस हफ्ते की रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा , जबकि स्टेफनी मैकमैहन ने पूरे रोस्टर के सामने ऐतिहासिक घोषणा की। दूसरी ओर समरस्लैम के लिए एक बड़ा मुकाबला तय हो गया है। इस हफ्ते रॉ में समरस्लैम के बिल्ड अप देखने को मिले जबकि रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए लैसनर के खिलाफ चुनौती पेश की। एक अच्छे शो के बावजूद भी रॉ में कई गलतियां देखने को मिली।
क्या ये ऐतिहासिक एलान था?
रॉ की शुरुआत विमेंस मैकमैहन और पूरे WWE रोस्टर के साथ हुई, इसके बाद स्टेफनी और ट्रिपल एच ने दस्तक दी। रिंग में आने के बाद स्टेफनी ने ऐतिहासिक एलान किया। स्टेफनी के लिए ये रात बेकार रही क्योंकि रिंग में आते आते उनके जूते फिसल गए और उनका संतुलन बिगड़ गया। फिर स्टेफनी ने अक्टूबर में होने वाले एवोल्यूश पीपीवी के बारे में एलान किया, ये पीपीवी विमेंस का होगा।
गलती से रिंग के बाहर नटालिया का गिरना
इस हफ्ते मिकी जेम्स और नटालिया का मैच हुआ। हालांकि मैच को मिकी ने जीता लेकिन मुकाबले में गलती देखने को मिली। नटालिया को मिकी ने किक मारी जिसके कारण वो रिंग के बाहर गिर गईं। नटालिया ने रिंग को पकड़ कर खुद को एपरेन पर खड़ा किया और मिकी को कंधा मार दिया। जिसके बाद ब्लिस ने दखल दिया और जब नटालिया अंदर आईं तो जेम्स से सुपरकिक मारकर मैच को जीत लिया।
कर्ट फिर से अपने शब्दों को भूल गए
कर्ट एंगल भले ही रिंग के अंदर शानदार है लेकिन उनका प्रोमो ज्यादा अच्छा नहीं है। कभी कभी उनका प्रोमो अच्छा होता है। इस हफ्ते स्टेफनी ने बात करते हुए कर्ट अपने शब्दों को भूल गए।
ऑथर्स ऑफ पेन ने अपनी भाषा में चैलेंज करना सही समझा
क्या कोई तुमसे वो टाइटल वापस ले सकता है जो तुमने कभी जीता ही ना हो?
इस हफ्ते बॉबी लैश्ले के खिलाफ के मैच से पहले रेंस ने दावा किया था कि वो लैश्ले को हराकर लैसनर के खिलाफ समरस्लैम में लड़ेंगे। ये बात 100 प्रतिशत सच साबित हुई। हालांकि अपने प्रोमो में रेंस ने कहा कि वो आज के दशक के सबसे बेहतर सुपरस्टार हैं और लैसनर को हराकर अपना टाइटल वापस लेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि जब रेंस ने कभी यूनिवर्सल टाइटल जीता ही नहीं है तो वो अपना टाइटल वापस कैसे लेगें। जोश में प्रोमो देते हुए रेंस बड़ी गलती कर बैठे।