गलती से रिंग के बाहर नटालिया का गिरना
इस हफ्ते मिकी जेम्स और नटालिया का मैच हुआ। हालांकि मैच को मिकी ने जीता लेकिन मुकाबले में गलती देखने को मिली। नटालिया को मिकी ने किक मारी जिसके कारण वो रिंग के बाहर गिर गईं। नटालिया ने रिंग को पकड़ कर खुद को एपरेन पर खड़ा किया और मिकी को कंधा मार दिया। जिसके बाद ब्लिस ने दखल दिया और जब नटालिया अंदर आईं तो जेम्स से सुपरकिक मारकर मैच को जीत लिया।
Edited by Staff Editor