WWE Raw, 6 अगस्त 2018: शो के दौरान हुई 3 बड़ी गलतियां

Seth Rollins is feeling the frustration as part of his feud with Dolph Ziggler and Drew Mcintyre

समरस्लैम से दो हफ्ते पहले की रॉ में हमें रोंडा राउजी का इन-रिंग डेब्यू मैच देखने को मिला और इसके साथ ही हमें दो और टैग टीम मुकाबले देखने को मिले। समरस्लैम अब बस दो हफ्ते दूर है और इस रॉ में भी हमें समरस्लैम के लिए दुश्मनियां बढ़ते हुई नजर आईं। हम इस साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी के नज़दीक हैं लेकिन अभी भी कुछ रैसलर्स हैं जिन्होंने आज गलतियां कर दी। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ में हुई 3 गलतियों के बारे में।

#3 रॉलिन्स की जुबान फिसली

पिछले कुछ हफ़्तों से डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच दिक्कतें चल रही थी और आखिरी हफ्ते रॉ में इन पर दोनों रैसलर्स को तरह से बैकस्टेज हमला भी हुआ था। रॉलिन्स इस बात से काफी परेशान थे और फिर वो कर्ट के पास गए और एंगल ने उन्हें इन दोनों के खिलाफ एक मैच दिया। सैथ रॉलिन्स अपने पार्टनर को चुन सकते थे। लेकिन इन सभी के दौरान वह अपने शब्दों को बोलने में गड़बड़ी कर दी और किसी तरह उन्होंने अपने आप को संभालते हुए बिना किसी गलती के प्रोमो को पूरा किया।

#2 बैरन कॉर्बिन कैमरामैन से भिड़ गए

Baron Corbin didn't have a good night on Raw...

पिछले हफ्ते रॉ में फिन बैलर के साथ लड़ते हुए इनका टकराव कैमरामैन से हो गया था और इस हफ्ते रोमन के खिलाफ लड़ते हुए एक नर फिर कॉर्बिन कैमरामैन से टकरा गए। पिछली बार के बजाय, इस बार साफ पता लग रहा था कि कॉर्बिन कैमरामैन से टकरा गए हैं और इससे वीडियो में भी थोड़ी दिक्कते आई थी। कमेंट्री टीम को भी यह कहना पड़ा कि कैमरामैन कॉर्बिन से टकरा गए हैं क्योंकि इससे कुछ सेकेंड्स के लिए वीडियो में असर पड़ा था।

#1 ड्रू मैकइंटायर को सैथ को पकड़ने के दिक्कतें आईं

Drew and Dolph picked up the win, but it was a rough day at the office for McIntyre

सैथ रॉलिन्स को इस मैच में अकेले लड़ना पड़ा जब स्टैफनी ने रोमन को सैथ के साथ मिलकर लड़ने की इजाजत नहीं दी। रॉलिन्स पर यह दुश्मनी पिछले कुछ हफ़्तों से भारी पड़ रही है और इस हफ्ते चीज़े और खराब तब हुईं जब ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिन्स को पकड़ा और उन्हें उनके उस घुटने के बल गिरा दिया जिसकी सिर्जरी की गई थी। उनके घुटने पर ज्यादा प्रेशर होने से रॉलिन्स को काफी नुकसान हो सकता है।

लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- आरती शर्मा