समरस्लैम से दो हफ्ते पहले की रॉ में हमें रोंडा राउजी का इन-रिंग डेब्यू मैच देखने को मिला और इसके साथ ही हमें दो और टैग टीम मुकाबले देखने को मिले। समरस्लैम अब बस दो हफ्ते दूर है और इस रॉ में भी हमें समरस्लैम के लिए दुश्मनियां बढ़ते हुई नजर आईं। हम इस साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी के नज़दीक हैं लेकिन अभी भी कुछ रैसलर्स हैं जिन्होंने आज गलतियां कर दी। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ में हुई 3 गलतियों के बारे में। #3 रॉलिन्स की जुबान फिसली पिछले कुछ हफ़्तों से डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच दिक्कतें चल रही थी और आखिरी हफ्ते रॉ में इन पर दोनों रैसलर्स को तरह से बैकस्टेज हमला भी हुआ था। रॉलिन्स इस बात से काफी परेशान थे और फिर वो कर्ट के पास गए और एंगल ने उन्हें इन दोनों के खिलाफ एक मैच दिया। सैथ रॉलिन्स अपने पार्टनर को चुन सकते थे। लेकिन इन सभी के दौरान वह अपने शब्दों को बोलने में गड़बड़ी कर दी और किसी तरह उन्होंने अपने आप को संभालते हुए बिना किसी गलती के प्रोमो को पूरा किया। Seth doesn't usually trip over his words... pic.twitter.com/S1nkKqH3WX — The Brass Ring (@TheBrassRing1) August 7, 2018