#2 बैरन कॉर्बिन कैमरामैन से भिड़ गए
पिछले हफ्ते रॉ में फिन बैलर के साथ लड़ते हुए इनका टकराव कैमरामैन से हो गया था और इस हफ्ते रोमन के खिलाफ लड़ते हुए एक नर फिर कॉर्बिन कैमरामैन से टकरा गए। पिछली बार के बजाय, इस बार साफ पता लग रहा था कि कॉर्बिन कैमरामैन से टकरा गए हैं और इससे वीडियो में भी थोड़ी दिक्कते आई थी। कमेंट्री टीम को भी यह कहना पड़ा कि कैमरामैन कॉर्बिन से टकरा गए हैं क्योंकि इससे कुछ सेकेंड्स के लिए वीडियो में असर पड़ा था।
Edited by Staff Editor