#1 ड्रू मैकइंटायर को सैथ को पकड़ने के दिक्कतें आईं
सैथ रॉलिन्स को इस मैच में अकेले लड़ना पड़ा जब स्टैफनी ने रोमन को सैथ के साथ मिलकर लड़ने की इजाजत नहीं दी। रॉलिन्स पर यह दुश्मनी पिछले कुछ हफ़्तों से भारी पड़ रही है और इस हफ्ते चीज़े और खराब तब हुईं जब ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिन्स को पकड़ा और उन्हें उनके उस घुटने के बल गिरा दिया जिसकी सिर्जरी की गई थी। उनके घुटने पर ज्यादा प्रेशर होने से रॉलिन्स को काफी नुकसान हो सकता है।
लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor