WWE Fans React As Roman Reigns Gives Order: WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शानदार जीत हासिल कर सभी को खुश कर दिया। ट्राइबल कॉम्बैट मैच में उन्होंने सोलो सिकोआ को मात दी। मुकाबले में बहुत बवाल मचा। अंत में रेंस को सफलता मिली। रोमन को ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला वापस मिल गई है। द रॉक ने खुद रिंग में आकर रेंस को उला फाला पहनाई। खैर मैच के बाद बैकस्टेज रोमन ने पॉल हेमन को खास ऑर्डर दिया, जिसके बाद फैंस के खास रिएक्शन देखने को मिले हैं।
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच मैच में दखलअंदाजी भी देखने को मिली। टामा टोंगा और जेकब फाटू ने आकर सिकोआ को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। फाटू ने तो खतरनाक अटैक रेंस के ऊपर किया। फाटू और टोंगा से निपटने के लिए जिमी उसो और सैमी ज़ेन ने एंट्री की। इसके बाद केविन ओवेंस ने भी रोमन को स्टनर दिया। ओवेंस को धराशाई करने के लिए कोडी रोड्स आए। अंत में काफी बवाल के बाद रेंस जीत हासिल करने में सफल रहे।
जीत के तुरंंत बाद बैकस्टेज रोमन रेंस ने पॉल हेमन से बात की। हेमन ने रेंस से कहा कि WWE को एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां से पूरी दुनिया उन्हें एक्नॉलेज करे। इसके बाद हेमन ने रोमन से पूछा कि वो उन्हें आगे के लिए कब बुक कर सकते हैं। जवाब में रेंस ने कहा कि 27 जनवरी। रोमन ने इस बात के संकेत भी दिए कि वो WWE 2K25 के कवर पेज पर रहेंगे। इस टीज के बाद फैंस की कुछ जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आप उन्हें नीचे देख सकते हैं।
WWE में रोमन रेंस का अगला कदम क्या होगा?
रोमन रेंस ने कह दिया है कि वो 27 जनवरी, 2025 को होने वाले Raw के एपिसोड में आएंगे। अब देखना होगा कि वहां पर आकर रेंस क्या करेंगे। उनके आगे के प्लान का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। रेंस के आगामी मैच और फ्यूड को लेकर कोई संकेत नहीं मिला है। उम्मीद के मुताबिक WWE ने उनके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर बनाया होगा।