WWE Raw Netflix Premiere: Roman Reigns को मिली धमकी, जंग का ऐलान, जानें पूरा मामला

WWE दिग्गज रोमन रेंस को दिया गया अल्टीमेटम (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस को दिया गया अल्टीमेटम (Photo: WWE.com)

Roman Reigns gets warned: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) रॉ (Raw) Netflix Premier में ट्राइबल कॉम्बैट मैच का हिस्सा होंगे। इस मुकाबले में उनके सामने नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ हैं। सोलो सिकोआ ने महामुकाबले से पहले एक बड़ी धमकी देते हुए युद्ध का ऐलान कर दिया है। इस बाउट को लेकर उत्सुकता इसके चलते बढ़ गई है। यह पहला मौका है जब दोनों ही रेसलर्स सिंगल्स मैच में आमने सामने होंगे।

Ad

रोमन रेंस और उनकी द ब्लडलाइन ने सोलो सिकोआ और उनकी द ब्लडलाइन के हाथों सऊदी अरब में हुए Crown Jewel 2024 के दौरान मात खाई थी। इसके बाद यह दोनों ग्रुप Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच में आमने-सामने आए थे। इस फ्यूड में रोमन की टीम को जीत मिली थी। इसके बाद असली ट्राइबल चीफ ने सोलो सिकोआ को चैलेंज करते हुए Raw Netflix Premiere में मैच के लिए ललकारा था। अब उससे पहले पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा

"6 जनवरी को हम एक बार फिर से युद्ध का हिस्सा होंगे।"

आप उनके संदेश का स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं:

WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से पहले रोमन रेंस की बढ़ी मुश्किल (Photo Credit: Solo Sikoa Instagram story)
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से पहले रोमन रेंस की बढ़ी मुश्किल (Photo Credit: Solo Sikoa Instagram story)

सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस के इस चैलेंज के बाद यह घोषणा कर दी थी कि वह इस मुकाबले के दौरान अपनी द ब्लडलाइन को साथ नहीं लाएंगे। यह दावा रोमन रेंस ने नहीं किया है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि उनकी तरफ से दखल होगा या नहीं।

Ad
Ad

WWE Raw में भी सोलो सिकोआ ने दी थी धमकी

Raw के आखिरी एपिसोड में WWE सुपरस्टार जे उसो एक सैगमेंट का हिस्सा थे। इस दौरान सोलो सिकोआ ने उन्हें और उनके जरिए रोमन रेंस को धमकी दी थी। उनका कहना था कि Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में होने वाले मैच के बाद वह भी उन्हें एक्नॉलेज करेंगे। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोमन रेंस इस हफ्ते होने वाले SmackDown एपिसोड में इसका कोई जवाब देते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications