रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने कुछ हफ्ते पहले जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेजा था। कर्ट एंगल की गैर-मौजूदगी में बैरन कॉर्बिन को रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका दी गई। इस दौरान वो मैच भी लड़ते हुए नजर आए।
कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर बने हुए काफी लंबा अरसा हो गया है। आज नहीं तो कल उनकी जनरल मैनेजर पद से हमेशा के लिए छुट्टी होना तय है। फैंस को 2019 में रॉ में नया जनरल मैनेजर देखने को मिल सकता है। रैसलमेनिया 35 के बाद रॉ में WWE किसी बड़े लैजेंड को रॉ की कमान दे सकती हैं।
आइए नजर डालते हैं उन लैजेंड्स पर, जो जनरल मैनेजर बन सकते हैं
स्टिंग
स्टिंग प्रो रैसलिंग की एक बहुत बड़ी हस्ती हैं। साल 2016 में हॉल ऑफ फेम स्पीच के दौरान रिटायरमेंट लेने के बाद से वो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। स्टिंग ने अपना करियर WCW, TNA में बिताया। वो थोड़े समय के लिए WWE का हिस्सा बने और रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच भी लड़ा, लेकिन चोट की वजह से उनका रैसलिंग करियर खत्म हो गया।
स्टिंग को रॉ के जनरल मैनेजर की कमान देकर कंपनी को काफी फायदा हो सकता है, वो एक अच्छे और फैन फेवरेट जनरल मैनेजर बनकर रॉ को काफी आगे लेकर जा सकते हैं।