केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच लड़ते हुए रिंग में से गायब होने के बाद क्या हुआ ?

WWE रॉ के मेन इवेंट का अंत बड़े ही अलग अंदाज में हुआ। द बिग रैड मशीन और मॉन्स्टर अमंग मैन के बीच मैच चल रहा था, मैच के दौरान स्ट्रोमैन ने केन को रनिंग पावरस्लैम मारा। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में हुए छेद के कारण उसमें जा गिरे और यहीं पर रॉ का अंत हो गया। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो जारी की है, जिसमें बताया गया ऑफ एयर होने के बाद रॉ में आखिर क्या हुआ। केन और स्ट्रोमैन के रिंग में बने छेद में गिरने के बाद रैफरी आकर छेद को देखने लगे। तभी उसमें से स्ट्रोमैन निकले और रिंग में खड़े होकर अपना सिग्नेचर मूव करते हुए दोनों हाथ हवा में उठाए। मेन इवेंट मैच को इस तरह से खत्म करने के पीछे WWE की क्या मंशा थी, इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता। WWE का अब सारा ध्यान सर्वाइवर सीरीज़ पर टिक गया है।

youtube-cover

कर्ट एंगल ने रॉ के दौरान एलान किया था कि मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना केन के साथ होगा। स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी की शुरुआत TLC पीपीवी के दौरान हुई थी। केन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को TLC पीपीवी के दौरान बहुत बुरी तरह से मारा था और उन्हें स्टील रैम्प पर चोकस्लैम दिया था। आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशऩ मैच में टीम रॉ का हिस्सा होंगे जबकि केन के मैच का अभी तक एलान नहीं किया गया है। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ये आखिरी रॉ थी, जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच की वापसी देखने को मिली। सर्वाइवर सीरीज़ में अभी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि स्मैकडाउन में 2 चैंपियनशिप मैच होंगे। अगर इन मैचों में कोई नया विनर बना तो सर्वाइवर सीरीज़ के मैच में बदलाव होगा। सर्वाइवर सीरीज़ 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को होगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now