WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड इंग्लैंड के मैनचैस्टर में हुआ। शो का मेन इवेंट मैच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और शेमस, सिजेरो (द बार) के बीच हुआ। न्यू डे की दखल की वजह से डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा। WrestlingInc.com के मुताबिक, रॉ के ऑफ एयर होने के बाद नए टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो रिंग के बाहर आए और फिर डीन, सैथ के साथ उनकी कहासुनी हुई। शेमस और सिजेरो मेन इवेंट मैच में पहले प्रीमियर लीग की टीम लीवरपूल की जर्सी रिंग पहनकर आए थे।ऑफ एयर होने के बाद रिंग की तरफ आते हुए उन्होंने लीवरपूल का सॉन्ग गाया। दोनों ही टीमों के बीच माइक पर नोंकझोंक हुई, लेकिन हाथापाई की नौबत नहीं आई। मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ का द बार के मैच चल रहा था। मैच के दौरान ही न्यू डे का म्यूजिक बजा और जेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन और बिग ई क्राउड के बीच से निकले और स्मैकडाउन की तारीफ करने लगे। आपको बता दें कि कुछ समय पहले स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने रॉ रोस्टर पर बुरी तरह से अटैक कर दिया था। कर्ट एंगल ने न्यू डे को एरीना में देखते ही रॉ के सभी सुपरस्टार्स को बैकस्टेज से बाहर बुला लिया और सभी को रिंग साइड पर ले आए। न्यू डे की टीम जाने लगी, तभी मैच बीच में रूका हुआ था और शेमस ने सैथ रॉलिंस को ब्रॉग किक मारकर उन्हें चित्त कर दिया। इस तरह दखल अंदाजी की वजह को फैंस को नए रॉ टैग टीम चैंपियन देखने को मिले। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के चैंपियनशिप हारने का मतलब है कि अब सर्वाइवर सीरीज़ में द उसोज़ के साथ द बार का सामना होगा। इसके अलावा रॉ में सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर कई बड़े एलान भी देखने को मिले।