Extreme Rules में होना वाला रोमन रेंस का मैच हुआ रद्द
रोमन रेंस को फैंस चाहे कितना भी बू करे लेकिन कंपनी उन्हें बार बार मौका देती रहती है। अब लग रहा है कि रोमन रेंस को कंपनी कुछ दिनों के लिए पुश नहीं देने वाली है। जी, हां ये हम इस लिए बोल रहे क्योंकि WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होने वाला है जिसमें रोमन रेंस का मैच रद्द कर दिया गया। पहले ये बताया गया था कि एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी मैन मैच होने वाला था जिसमें रोमन रेंस और लैश्ले शामिल थे लेकिन अब ये मैच नहीं होगा।
दरअसल, पिछले हफ्ते कर्ट एंगल एक बड़ी घोषणा लैसनर को लेकर करने वाले थे कि वहां रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले पहुंच गए। इस दौरान दोनों ने लैसनर के खिलाफ मैच की मांग की लेकिन कर्ट ने गर्म माहौल को देखते हुए एक्सट्रीम रूल्स के लिए मल्टी मैन मैच का एलान किया। वहीं इस हफ्ते रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट ने साफ किया कि मल्टी मैन मैच का प्लान बदल दिया गया है और ये मैच नहीं होगा।
इसके बाद रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले की जुबानी जंग देखने को मिली। जिसमें दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैच मांगने लगे। एक बार फिर से कर्ट ने हालतों को देखते हुए लगभग ये तय कर दिया कि एकस्ट्रीम रुल्स लैश्ले और रेंस का मैच हो सकता है। वहीं रोमन रेंस ने अब अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
"It's time for you to just move on, @WWERomanReigns." - @fightbobby #RAW pic.twitter.com/gsfwDviKVd
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 26, 2018
Due to a contractual snag with #UniversalChampion @BrockLesnar, the multi-man match at #ExtremeRules to determine his next challenger is now "OFF THE TABLE", per #RAW GM @RealKurtAngle. pic.twitter.com/qPJKs6HHni
— WWE (@WWE) June 26, 2018
Take your eyes off the prize, you may lose it. I know where I’m going, I know what I want. #MyYard #Raw #B2R
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 26, 2018
हालांकि रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले मल्टी मैन मैच के ना होने से काफी गुस्से में दिखे और दोनों ही अपने मैच का दांवा करते रहे हैं। इससे पहले भी लैश्ले और रेंस जुबानी जंग कर चुके हैं। आपको बता दे कि पॉल हेमन ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर लैसनर के लिए पोस्ट किया था जिसके बाद एक्सट्रीम रूल्स के मैच में बदलाव किया है। फिलहाल, एकस्ट्रीम रूल्स में रेंस और लैश्ले का मैच होना तय है लेकिन अभी इसकी ऑफिशियली घोषणा होनी बाकी है।