सैथ रॉलिंस के लिए किस तरह के मैच को रखा जाएगा इसपर चर्चा बनी हुई थी लेकिन अब कर्ट एंगल ने साफ कर दिया है कि सैथ किस मैच में डॉल्फ जिगलर से अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। हालांकि कुछ घंटों पहले सैथ रॉलिंस के फ्यूचर पर प्लान तैयार किया जा रहा था लेकिन रॉ से पहले सोशल मीडिया पर इस मैच की घोषणा हो गई। .@HEELZiggler and @WWERollins are two of the best competitors on #Raw...and they’ll have their opportunity to see who’s better at #ExtremeRules... in a 30-minute #IronMan Match for the #ICTitle https://t.co/dlgYyn8ccz — Kurt Angle (@RealKurtAngle) July 2, 2018 In TWO WEEKS at #ExtremeRules: @WWERollins will get another opportunity at the #ICTitle against @HEELZiggler...this time in a 30-MINUTE IRONMAN MATCH! #RAW pic.twitter.com/sVOArEyq9X — WWE (@WWE) July 3, 2018 जी, हां एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में डॉल्फ के खिलाफ आयरन मैन मैच में लड़ेंगे। ये मैच कुल 30 मिनट का होगा और सबसे ज्यादा बार पिन करने वाला सुपरस्टार इस मैच का विजेता और चैंपियन साबित होगा। इतना ही नहीं इस घोषणा के बाद सैथ रॉलिंस काफी खुश नजर आए और अपने फैंस से सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि वो डॉल्फ को 30 मिनट के अंदर कितनी बार हरा सकते हैं। How many times can I beat Dolph in 30 minutes? As many times as it takes. #allheart https://t.co/Nu0Dnbz6Qr — Seth Rollins (@WWERollins) July 2, 2018 सैथ रॉलिंस ने हाल ही में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ रॉ में अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को गंवाया है। उसके बाद रॉलिंस को मिले रीमैच में भी वो कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। हालांकि फैंस द्वारा सथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के फिउड को काफी पसंद किया जा रहा है सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 34 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता था। जिसके बाद रॉलिंस ने कई बार ओपन चैलेंज किया और टाइटल को डिफेंड किया। सुपरस्टार शेकअप के बाद डॉल्फ जिगलर रॉ का हिस्सा बने। डॉल्फ के साथ पूर्व NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बनाई। वहीं करीब दो हफ्ते पहले डॉल्फ ने रॉ में सैथ रॉलिंस को हराया था।