मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। इसमें कई सारे मैच और कुछ बिल्ड अप देखने को मिले। शुरुआत में रोंडा राउजी का तूफान देखने को मिला। जबकि मेन इवेंट में फिन बैलर और स्ट्रोमैन की जोड़ी को कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ना पड़ा । हालांकि कैमरा बंद होने के बाद स्ट्रोमैन और फिन बैलर ने फैंस के लिए कुछ खास दिया। इस हफ्ते ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट एंगल ने ब्लिस को बुलाया लेकिन रोंडा राउजी भी वहां पहुंच गईं। इसके बाद रोंडा ने ब्लिस से लेकर कर्ट एंगल और रेफरी पर तक अटैक कर दिया। इसका खामियाजा रोंडा राउजी को भूगतना पड़ा। कर्ट एंगल ने रोंडा राउजी को सस्पेंड कर दिया है, अब रोंडा राउजी 30 दिनों तक रॉ से बाहर रहेंगी। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस ने फिर सुपरस्टार्स को हमेशा की तरह चैलेंज किया लेकिन इस बार डॉल्फ जिगलर ने ड्रू मैकइंटायर की मदद से खिताब को अपने नाम किया। रैसलमेनिया 34 के बाद पहला मौका है जब रॉलिंस को हार झेलनी पड़ी। अब अगले हफ्ते रॉलिंस और डॉल्फ का रीमैच होने वाला है। इसके अलावा कर्ट ने एलान किया कि ब्रॉक लैसनर के लिए मैच तय किया जा रहा है लेकिन तभी वहां रोमन रेंस पहुंच गए जबकि बॉबी लैश्ले ने भी दस्तक दी। दोनों ने लैसनर के खिलाफ मैच के लिए मांग की।जिसके जवाब में कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए मल्टी मैन मैच ऐलान किया जिसमें लैश्ले और रोमन रेंस शामिल होंगे। मेन इवेंट मैच में बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस ने भले ही फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया हो लेकिन ओवंस को जीत के बाद भी मार खानी पड़ी। दरअसल, कॉर्बिन ने फिन बैलर को पिन किया और जीत दर्ज करके वहां से चले गए , इसी के साथ कैमरा रॉ का बंद हो गया। वहीं केविन ओवंस वहां अकेले रहे जो उनके लिए खतरनात साबित हुआ। ऑफ एयर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले पावरस्लैम मारा और फिन बैलर ने कू डी ग्रा मार दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन और बैलर ने एक दूसरे को हाई फाइव दिया और चले गए। खैर, रॉ का एपिसोड काफी शानदार था, केविन ओवंस पूरे शो में स्ट्रोमैन से हाथ मिलाना चाहते थे लेकिन स्ट्रोमैन ने अंत में काफी गंभीर जवाब दिया। अब देखना होगा कि आने वाल दिनों में ओवंस के साथ क्या होता है।