6 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया में सुपर शो डाउन इवेंट होगा। इसके लिए WWE बड़ी तैयारी कर रहा है। पहले से कई मैचों का एलान हो चुका है। ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच का काफी इसके लिए हाइप किया जा रहा है। इस मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी शॉन माइकल्स होंगे। इस समय रॉ में कई लैजेंड इसे प्रमोट करने आ रहे है। इस तहज में अगले हफ्ते रॉ में शॉन माइकल्स नजर आएंगे। फैंस के लिए ये बड़ा खबर हैं। शॉन माइकल्स लैजेंड है। फैंस ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। रिंग में शॉन माइकल्स ने काफी जलवा दिखाया है। फैंस फिर से उन्हें रॉ में देखने के लिए बेताब है।
समरस्लैम के बाद लगभग हर रॉ में अब धमाका होने वाला है। लगातार दो एपिसोड में काफी कुछ चीजें हुई है। अगले हफ्ते रॉ के लिए WWE ने पहले से कई मैच और सैगमेंट का एलान कर दिया। शॉन माइकल्स यहां नजर आएंगे। जबकि अगले हफ्ते निकी बैला और ब्री बैला का मुकाबला भी रॉयट स्क्वायड के साथ होगा। काफी समय बाद रिंग में निकी और ब्री एक साथ नजर आएंगी। निकी बैला ने रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना के साथ मिलकर आखिरी मैच लड़ा था। इसके बाद अब वो पहली बार रिंग में नजर आएंगी। इसके अलावा द बी टीम का मुकाबला भी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल के साथ होगा। इन दोनों के बीच काफी समय से फ्यूड चली आ रही है। द रिवाइवल ने हमेशा बी टीम को चैलेंज किया है। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगले हफ्ते अब रिवाइवल के पास मौका होगा कि वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम करें। और शायद ये अंतिम मौका भी उनके पास होगा।