WWE फैंस पर चढ़ा The Undertaker और दिग्गजों की वापसी का खुमार, अगले हफ्ते होने वाले Raw की टिकटों को लेकर हुई मारामारी

Pankaj
WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड होगा धमाकेदार
WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड होगा धमाकेदार

Raw: WWE Raw की 30वीं सालगिरह अगले हफ्ते धूमधाम से मनाई जाएगी। WWE ने अगले हफ्ते होने वाले शो के लिए बड़े ऐलान पहले ही कर दिए। कुछ हॉल ऑफ फेमर्स भी इस शो में मौजूद रहेंगे। WWE ने कई चीजें यहां के लिए प्लान की हुई है।

Ad

WWE फैंस को अगले हफ्ते Raw में द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, एक्स-पैक, रॉन सिमन्स, रोड डॉग, टेडी लॉन्ग, जैरी लॉलर, कर्ट एंगल और द बैला ट्विन्स जैसे दिग्गज नज़र आएंगे। इस शो में रोमन रेंस भी मौजूद रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि बवाल तो जरूर होगा।

जब Raw की 30वीं सालगिरह में आने वाले दिग्गजों के नामों का ऐलान हुआ तब फैंस उत्साहित हो गए। टिकटों की बिक्री में एकदम से बढ़ोत्तरी आ गई। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते शो के लिए लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं। WrestleTix के अनुसार 13,670 में से 13,034 टिकट बिक चुके हैं। अब सिर्फ 636 टिकट बचे हुए है। शो के आयोजन में अभी कुछ दिन बचे हैं। उम्मीद के मुताबिक ये टिकट भी बहुत जल्द बिक जाएंगे।

Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते होंगे तगड़े मुकाबले

अगले हफ्ते Raw में रोमन रेंस के लिए एक्नोंलेजमेंट सेरेमनी का आयोजन भी होगा। द ब्लडलाइन का जलवा वहां देखने को मिलेगा। सबसे बड़ी बात है कि Royal Rumble से पहले ये रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड होगा। इस शो में जरूर फैंस को बड़े सरप्राइज मिलेंगे।

कुछ शानदार मुकाबले भी फैंस को देखने को मिलेंगे। ऑस्टिन थ्योरी अपनी यूएस चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में बहुत मजा आएगा। बैकी लिंच और बेली की राइवलरी भी आगे बढ़ेगी। दोनों के बीच स्टील केज मुकाबला होगा। Raw टैग टीम टाइटल मैच भी यहां होगा। द उसोज़ अपनी चैंपियनशिप को द जजमेंट डे के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहेगा। द रॉक के आने की संभावना भी जताई जा रही है। अब देखना होगा कि कंपनी ने इस शो के लिए क्या बड़ा प्लान तैयार किया होगा। बहुत जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications