बैकी लिंच भले पिछले दो हफ्तों से रॉ पर नहीं दिख रही हैं लेकिन लाइव इवेंट और स्टारकेड में हिस्सा लिया और शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम बनाई और फेटल 4 टैग टीम मैच लड़ा। इस बार भी रॉ विमेंस चैंपियन को लाइव शो के दौरन नहीं देखा गया। हालांकि ऑफ एयर के बाद बैकी लिंच ने विमेंस टैग टीम चैंपियन कायरी सेन का सामना किया। बैकी लिंच ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की। बैकी ने कायरी को डिस आर्म हर लगाया और उन्होंने टैप आउट कर दिया। कायरी सेन का ये दूसरा मुकाबला था पहला उन्होंने रॉ के दौरान शार्लेट के खिलाफ हैंडीकैप मैच लड़ा था। We all can breath now Becky is okay she's in a Dark Match pic.twitter.com/F0hpSgo1Fr— Heel Codchrist89 (@Codchrist89) December 3, 2019Breaking news....Becky wins! Poor Kairi worked her ass off tonight.. pic.twitter.com/Xlr4LM2ynB— LOYALFactBasedOpinions (@facts_onlywwe) December 3, 2019कायरी सेन ने अपनी साथी असुका के साथ टीम बनाकर 10 बार की विमेंस चैंपियन शार्लेट के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसा माना जा रहा है कि शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच टीम बनाकर कबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन ) के खिलाफ TLC में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ सकती हैं। इस हफ्ते रॉ में सिर्फ एक विमेंस डिवीजन का मैच देखने को मिला। सैथ रॉलिंस ने इस शो में माफी मांगी जबकि केविन ओवेंस पर AOP ने अटैक किया। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या होता है।