WWE रॉ में इस हफ्ते काफी सारा एक्शन और नोकझोंक देखने को मिली। लंबे समय के बाद ब्रॉक लैसनर की रॉ में वापसी हुई और उन्होंने अपनी वापसी को एक तरह से यादगार बना दिया। लैसनर ने रॉ में आकर कर्ट एंगल और अपने एडवोकेट पॉल हेमन पर हमला किया, जिसे देखकर बहुत लोगों को हैरानी हुई। रॉ के मेन इवेंट का अंत ब्रॉक लैसनर ने किया। रॉ ऑफ एयर होने के बाद कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन ने रोमन रेंस को मैच लड़ने के लिए बुलाया लेकिन बाहर रोमन रेंस की जगह फिन बैलर आ गए। तभी ड्रू मैकइंटायर और WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर भी वहां आ गए। 3 हील रैसलरों के बीच अकेले फंसे बैलर को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस आए। सैथ और बैलर ने मिलकर तीनों रैसलरों को हार का स्वाद चखाया। इस हफ्ते रॉ के पहले मैच में बैरन कॉर्बिन का सामना फिन बैलर के साथ हुआ। इस मैच बैरन कॉर्बिन को जीत मिली थी। वहीं सैथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। मैच के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने सैथ पर अटैक कर दिया और मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए सैथ ने अपने नाम किया। समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच होगा। सैथ पर ड्रू और डॉल्फ का अटैक यहीं नहीं रुका। सैथ रॉलिंस रैने यंग को बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे, तभी दोनों ने सैथ रॉलिंस पर बुरी तरह से हमला कर दिया। WWE रॉ में इस बार 2 बड़े सुपरस्टार्स की शो में वापसी हुई। रोंडा राउज़ी सस्पेंशन के बाद लौट रही थीं तो वहीं ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन भी नजर आए। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच शो में झड़प तो नहीं देखने को मिली लेकिन लैसनर ने कर्ट एंगल पर F5 लगाया और हेमन का जबड़ा पकड़कर उन्हें गिरा दिया। अब देखना होगा कि रोमन रेंस कब शो में नजर आएंगे।