ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

सर्वाइवर सीरीज़ के बाद का रॉ द शील्ड और रोमन रेंस के लिए काफी अच्छा रहा। सर्वाइवर सीरीज़ में द शील्ड ने न्यू डे को मात दी। रॉ के मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और द मिज़ के बीच मैच हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल कर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मैच खत्म होने के बाद द मिज़ ने माइक लिया और अपनी हार के बाद बातें कहने लगे। द मिज़ ने क्राउड से कहा, "आप लोग कहां जा रहे हैं, अभी शो खत्म नहीं हुआ है। मैं ही मंडे नाइट रॉ हूं, मैं वही हूं जिसने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। मैं WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार हूं। मैं तु्म्हारे शहर को पसंद नहीं करता और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी तुम्हें डिजर्व नहीं करती।" प्रोमो करते हुए द मिज़ स्टेज तक चले गए, इतने में ही बैकस्टेज से रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस बाहर आ गए। द मिज ने कहा कि मैं तुम तीनों को बहुत बुरी तरह से मार सकता हूं। तभी सैथ रॉलिंस ने द मिज़ के फेस पर किक मारी और वो गिर गए। डीन एम्ब्रोज़ ने ए लिस्टर को उठाकर बड़ी स्क्रीन पर देकर मारा। स्टेज पर पास लगी हुई अनाउंस टेबल पर रोमन, डीन और सैथ ने द मिज़ को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। इसके बाद द शील्ड ने अपना हाथ आगे कर द शील्ड का सिग्नेचर स्टेप बनाया और फैंस का अभिवादन कर अंदर चले गए।

youtube-cover

इससे पहले रॉ के दौरान द मिज़ टीवी पर द शील्ड नजर आई। रोमन रेंस ने द मिज़ को कहा कि वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना चाहते हैं। कर्ट एंगल ने बाद में इस मैच का आधिकारिक एलान कर दिया। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और द मिज़ के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान शेमस, सिजेरो ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन रोमन ने स्पीयर मारकर मिज़ को ढेर कर दिया और वो WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।