साल 2019 WWE के लिए अबतक काफी शानदार रहा है। दोनों ही एपिसोड्स काफी जबरदस्त रहे हैं और फैंस को भी इसमें काफी मजा आया है। इस हफ्ते हुई रॉ में काफी कुछ हुआ और पूरी तरह से कह सकते हैं WWE रॉयल रंबल के लिए शानदार बुकिंग कर रही है।
रॉ में वैसे तो सैगमेंट्स से ज्यादा मैच देखने को मिले और लगभग सभी मैच उम्मीदों पर खरे उतरे। खासकर जिस तरह विंस मैकमैहन ने स्ट्रोमैन के ऊपर जुर्माना लगाया और अंत में फिन बैलर ने फैटल 4वे मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए अपनी जगह बनाई। जॉन सीना ने भी हार के बावजूद सबका दिल जीता।
आइए जानते हैं इस हफ्ते रॉ में कौन से सुपरस्टार्स का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार रहा:
#5 निकी क्रॉस
इस हफ्ते बेली और नटालिया ने रायट स्क्वॉड के खिलाफ हुए मैच में निकी क्रॉस को अपना पार्टनर बनाया। क्रॉस ने उनका फैसला सही भी साबित किया और पूरे मैच में उनका डोमिनेंस देखने को मिला। जीत जरूर बेली ने हासिल की, लेकिन क्रॉस का इसमें अहम हाथ रहा।
भले ही निकी क्रॉस अभी रॉ या स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें मेन रोस्टर में जो भी मौका मिल रहा है उसमें उन्होंने काफी प्रभावित किया। फैंस ने उन्हें काफी समर्थन दिया।
Get WWE News in Hindi Here