साल 2017 अब खत्म हो चुका और साल 2018 की शुरूआत हो चुकी है। WWE सुपरस्टार्स को क्रिसमस के बाद अब नए साल के दिन भी परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। 2018 में एंट्री करते हुए हम रॉयल रंबल के और भी ज्यादा करीब आ गए हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर साल 2018 की पहली रॉ में शिरकत करते हुए नजर आएंगे, इसके अलावा एंजो अमोरो को भी क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ डिफेंड करना होगा। हालांकि फैंस की नजर सबसे ज्यादा रोमन रेंस और समोआ जो के बीच होने वाले आईसी चैंपियनशिप मैच पर होगी, क्योंकि मैच की शर्त के मुताबिक अगर रेंस को डिसक्वालिफाय किया जाता है, तो उन्हें टाइटल से हाथ धोना पड़ सकता है। साल 2018 की पहली रॉ काफी धमाकेदार होने वाली, तो आइए नजर डालते हैं रॉ के प्रीव्यू पर:
# ब्रॉक लैसनर की वापसी
साल 2018 की पहली रॉ की शुरूआत WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन कर सकते हैं। लैसनर जब आखिरी बार रॉ में आए थे, तो उन्होंने केन को F5 का शिकार बनाया था। रॉयल रंबल पीपीवी में उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ होगा। लैसनर इस बड़े मैच से पहले एक बार फिर खुद को मजबूत दिखाना चाहेंगे। हालांकि फैंस इस बात का इंतजार कर रहे होंगे कि एक बार फिर लैसनर, स्ट्रोमैन और केन एक साथ रिंग में मौजूद रहे।
# क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच
एंजो अमोरो को साल 2018 के पहले एपिसोड में अपनी क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ डिफेंड करनी होगी। वैसे तो इस मैच में एंजो अमोरे ही फेवरेट नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या पता सेड्रिक एलेक्जेंडर कुछ पलटवार करने में कामयाब हो जाए। एंजो को देखा जाए, तो वो मैच को जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं और वो उम्मीद कर रहे होंगे कि उनके साथी इस मैच में उनकी मदद करे, ताकि वो एक बार फिर वो अपने टाइटल को बचाने में कामयाब रहे।
# रॉलिंस और जॉर्डन टैग टीम के रूप में सफल हो पाएंगे?
पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने सिजेरो और शेमस को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए सबको चौंका दिया था। इन दोनों की जीत की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। हालांकि उस मैच से पहले रॉलिंस और जॉर्डन के बीच थोड़ी तकरार देखने को मिली थी और देखना होगा कि क्या टैग टीम चैंपियन बनने के बाद इन दोनों के बीच सब सही रह पाएगा? या फिर यह दोनों सब कुछ भुलाकर एक टीम के तौर पर काम करेंगे?
# रंबल मैच को लेकर और एलान
रॉयल रंबल पीपीवी में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा और इतिहास का मौका बनने के लिए हर एक विमेंस सुपरस्टार पूरी कोशिश करना चाहेंगी। अब तक जहां मेंस रंबल मैच के लिए इलायस, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के नाम का एलान हो चुका है, तो विमेंस रंबल मैच के लिए नेओमी, असुका, नटालिया और रूबी रायट के नाम का एलान हो चुका है। हालांकि रॉ के एपिसोड में रंबल मैच के लिए और भी एलान हो सकते हैं।
# रेंस vs समोआ जो (आईसी चैंपियनशिप मैच)
WWE ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि रॉ में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा अगर रोमन रेंस को डिसक्वालिफाय कर दिया जाता है, तो वो चैंपियनशिप को भी हार जाएंगे। हालांकि रेंस भले ही चुनौती के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए चीजें इतनी आसान नहीं होने वाली हैस क्योंकि अगर उनसे एक भी गलती हुई तो वो इसका नुकसान काफी होगा।