WWE Raw प्रीव्यू: 1 जनवरी 2018

20171218_raw_lesnarkanestrowman--2a531d07a01c6706941dd08437c65a1b (1)

# रंबल मैच को लेकर और एलान

20171225_raw_alexa--43a30b714ce9f13734d62b8375ac0fb7

रॉयल रंबल पीपीवी में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा और इतिहास का मौका बनने के लिए हर एक विमेंस सुपरस्टार पूरी कोशिश करना चाहेंगी। अब तक जहां मेंस रंबल मैच के लिए इलायस, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के नाम का एलान हो चुका है, तो विमेंस रंबल मैच के लिए नेओमी, असुका, नटालिया और रूबी रायट के नाम का एलान हो चुका है। हालांकि रॉ के एपिसोड में रंबल मैच के लिए और भी एलान हो सकते हैं।


# रेंस vs समोआ जो (आईसी चैंपियनशिप मैच)

20171225_raw_romansam--3c9e764fbae79298908a95b39ad34c3f

WWE ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि रॉ में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा अगर रोमन रेंस को डिसक्वालिफाय कर दिया जाता है, तो वो चैंपियनशिप को भी हार जाएंगे। हालांकि रेंस भले ही चुनौती के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए चीजें इतनी आसान नहीं होने वाली हैस क्योंकि अगर उनसे एक भी गलती हुई तो वो इसका नुकसान काफी होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications