# रंबल मैच को लेकर और एलान
रॉयल रंबल पीपीवी में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा और इतिहास का मौका बनने के लिए हर एक विमेंस सुपरस्टार पूरी कोशिश करना चाहेंगी। अब तक जहां मेंस रंबल मैच के लिए इलायस, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के नाम का एलान हो चुका है, तो विमेंस रंबल मैच के लिए नेओमी, असुका, नटालिया और रूबी रायट के नाम का एलान हो चुका है। हालांकि रॉ के एपिसोड में रंबल मैच के लिए और भी एलान हो सकते हैं।
# रेंस vs समोआ जो (आईसी चैंपियनशिप मैच)
WWE ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि रॉ में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा अगर रोमन रेंस को डिसक्वालिफाय कर दिया जाता है, तो वो चैंपियनशिप को भी हार जाएंगे। हालांकि रेंस भले ही चुनौती के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए चीजें इतनी आसान नहीं होने वाली हैस क्योंकि अगर उनसे एक भी गलती हुई तो वो इसका नुकसान काफी होगा।