WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है और बता दें, WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों के अलावा एक बड़े सैगमेंट का भी ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान दो बड़े सुपरस्टार्स वापसी के बाद Raw में पहला मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।इसके अलावा एक बड़ी चैंपियनशिप भी इस हफ्ते Raw में डिफेंड की जाने वाली है। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि पिछले हफ्ते Raw में वापसी करने वाले इजेक्यूल इस हफ्ते रेड ब्रांड में क्या करने वाले हैं। साथ ही, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में कोई नया फिउड शुरू होता है या नहीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।4- WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की जाएगी डिफेंड View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते विमेंस टैग चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन की टीम को वर्तमान चैंपियंस साशा बैंक्स & नेओमी के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, इसके बावजूद इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।यह देखना रोचक होगा कि इस बार रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन की टीम साशा बैंक्स & नेओमी को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन पाती हैं या नहीं। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में लिव मॉर्गन, साशा बैंक्स को हराने में कामयाब रही थीं और इस चीज़ के जरिए शायद लिव ने संदेश देने की कोशिश की थी कि इस बार उन्हें हराना आसान नहीं होगा।3- WWE Raw में एजे स्टाइल्स vs डेमियन प्रीस्ट का होगा मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में एजे स्टाइल्स को ऐज के खिलाफ मैच में डेमियन प्रीस्ट की वजह से हार मिली थी। वहीं, पिछले हफ्ते Raw में ऐज और डेमियन प्रीस्ट ने एजे स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला कर दिया था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान डेमियन प्रीस्ट vs एजे स्टाइल्स का मैच होना है।एजे स्टाइल्स इस मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराकर उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, इस मैच के दौरान ऐज रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं और वो स्टाइल्स को हराने में प्रीस्ट की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि डेमियन प्रीस्ट और एजे स्टाइल्स में से कौन इस मैच का विजेता बन पाता है।2- WWE Raw में MVP और ओमोस का होगा सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते MVP, बॉबी लैश्ले को धोखा देते हुए ओमोस के साथ आ गए थे और यह काफी चौंकाने वाला पल था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड में ओमोस और MVP का VIP लॉन्ज सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले को धोखा देने के बाद MVP इस सैगमेंट में क्या कहने वाले हैं।चूंकि, पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले पर ओमोस और MVP द्वारा जबरदस्त हमला किया गया था इसलिए बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में इस सैगमेंट में दखल देकर ओमोस और MVP से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। देखना होगा कि बॉबी लैश्ले को इस चीज़ में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।1- WWE Raw में कोडी रोड्स और वीर महान वापसी के बाद लड़ेंगे पहला मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए वीर महान और कोडी रोड्स का मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स का Raw में वापसी के बाद यह पहला मैच होने जा रहा है। अगर कोडी रोड्स की बात की जाए तो वो इस हफ्ते रेड ब्रांड में द मिज का सामना करते हुए दिखाई देंगे।वहीं, वीर महान का सिंगल्स मैच में दिग्गज रे मिस्टीरियो से सामना होने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान अपने-अपने मैच जीत पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!