रॉ का यह हफ्ता काफी खास होने वाला है, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE ने पहले ही रॉ के लिए चार बड़े मैचों का एलान करके रखा हुआ है। शील्ड जहां तीन सिंगल्स मैचों में समोआ जो, सिजेरो और शेमस के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे, तो केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही एब्सोलुशन किस तरह से अपने दबदबे को बरकरार रखती है, इसी चीज पर सबकी नजर होगी। तो आइए नजर डालते हैं रॉ प्रीव्यू पर:
# असली मॉन्स्टर कौन ?
केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिउड मंडे नाइट रॉ की सबसे शानदार फिउड में से एक चल रही है, जहां अभी तक दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि जब रॉ में इन दोनोें के बीच मैच की शुरूआत होगी, तो ही इस बात का फैसला हो पाएगा कि आखिर WWE का सबसे बड़ा मॉन्स्टर है कौन ? हालांकि इस फिउड की वजह से फैंस को एक शानदार और बेहद खतरनाक मैच देखने को जरूर मिल सकता है।
# एंजो अमोरो का अगला प्रतिद्वंदी कौन?
एंजो अमोरे की क्रजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए रिच स्वॉन और ड्रू गुलक के बीच मैच का एलान हो गया था। हालांकि स्वॉन को कंपनी से निकाले जाने के कारण अब इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है कि रॉ में यह मैच देखने को मिले। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या गुलक को ही सीधे तौर पर एंजो का अगला प्रतिद्वंदी बनाया जाएगा या रॉ में किसी औऱ मैच का एलान किया जाता है।
# एब्सोलुशन का अगला शिकार कौन?
सर्वाइवर सीरीज के बाद जब पेज ने वापसी की, तो उसके बाद से ही उन्हें और उनकी साथी (मैंडी रोज औऱ सोन्या डेविल) को रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने मेन रोस्टर की लगभग हर एक विमेंस सुपरस्टार पर अटैक करते हुए अपनी मंशा साफ की है। हालांकि पिछले दो हफ्तों से एब्सोलुशन औऱ असुका के बीच एक अलग कहानी शुरू होती हुआ नजर आ रही है और इस बात की उम्मीद है कि इस हफ्ते वो कहानी अच्छे से आगे बढ़े।
# मैट हार्डी और ब्रे वायट की फिउड
जैफ हार्डी के चोटिल हो जाने के बाद मैट हार्डी के लिए कुछ समय तक कोई स्टोरीलाइन नजर आ रही थी। हालांकि ब्रे वायट के खिलाफ मिली हार के बाद उनका डिलीट चैंट ने शायद उनके लिए नए दरवाजे खोल दिेए। अब वायट और हार्डी ब्रदर के बीच फिउड की शुरूआत होती नजर आ रही है। इस फिउड से काफी उम्मीद भी है, क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स के पास अपने आप को दिखाने के लिए इससे अच्छा मौका मिलेगा।
# शील्ड के तीनों मेंबर्स एक्शन में
WWE ने रॉ के लिए शील्ड के तीनों सदस्य को सिंगल्स मैच में बुक किया। रोमन रेंस का मैच सिजेरो के साथ, सैथ रॉलिंस का मैच शेमस के खिलाफ, तो डीन एंब्रोज का मैच समोआ जो के साथ होगा। रॉलिंस और एंब्रोज जहां द बार के साथ काफी समय से फिउड में नजर आए हैं, तो रेंस औऱ जो के बीच लड़ाई की शुरूआत दो हफ्तोंं पहले हुई थी। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि जो ही रेंस के अगले बड़े प्रतिद्वंदी होंगे।