WWE Raw प्रीव्यू: 11 दिसंबर 2017

20171204_raw_vid_kanestrowman--8c32f12e00a46bbb07afd662bb2ee04d

रॉ का यह हफ्ता काफी खास होने वाला है, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE ने पहले ही रॉ के लिए चार बड़े मैचों का एलान करके रखा हुआ है। शील्ड जहां तीन सिंगल्स मैचों में समोआ जो, सिजेरो और शेमस के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे, तो केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही एब्सोलुशन किस तरह से अपने दबदबे को बरकरार रखती है, इसी चीज पर सबकी नजर होगी। तो आइए नजर डालते हैं रॉ प्रीव्यू पर:


# असली मॉन्स्टर कौन ?

केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिउड मंडे नाइट रॉ की सबसे शानदार फिउड में से एक चल रही है, जहां अभी तक दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि जब रॉ में इन दोनोें के बीच मैच की शुरूआत होगी, तो ही इस बात का फैसला हो पाएगा कि आखिर WWE का सबसे बड़ा मॉन्स्टर है कौन ? हालांकि इस फिउड की वजह से फैंस को एक शानदार और बेहद खतरनाक मैच देखने को जरूर मिल सकता है।

# एंजो अमोरो का अगला प्रतिद्वंदी कौन?

Enzo_Amore_bio--8e6669b729ce462528b15e750f8cc3bd

एंजो अमोरे की क्रजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए रिच स्वॉन और ड्रू गुलक के बीच मैच का एलान हो गया था। हालांकि स्वॉन को कंपनी से निकाले जाने के कारण अब इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है कि रॉ में यह मैच देखने को मिले। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या गुलक को ही सीधे तौर पर एंजो का अगला प्रतिद्वंदी बनाया जाएगा या रॉ में किसी औऱ मैच का एलान किया जाता है।

# एब्सोलुशन का अगला शिकार कौन?

landscape-1511853037-absolution

सर्वाइवर सीरीज के बाद जब पेज ने वापसी की, तो उसके बाद से ही उन्हें और उनकी साथी (मैंडी रोज औऱ सोन्या डेविल) को रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने मेन रोस्टर की लगभग हर एक विमेंस सुपरस्टार पर अटैक करते हुए अपनी मंशा साफ की है। हालांकि पिछले दो हफ्तों से एब्सोलुशन औऱ असुका के बीच एक अलग कहानी शुरू होती हुआ नजर आ रही है और इस बात की उम्मीद है कि इस हफ्ते वो कहानी अच्छे से आगे बढ़े।

# मैट हार्डी और ब्रे वायट की फिउड

20171204_raw_jh_nologo--3297f7f7d2858a8e0fbb9968ff49bb39

जैफ हार्डी के चोटिल हो जाने के बाद मैट हार्डी के लिए कुछ समय तक कोई स्टोरीलाइन नजर आ रही थी। हालांकि ब्रे वायट के खिलाफ मिली हार के बाद उनका डिलीट चैंट ने शायद उनके लिए नए दरवाजे खोल दिेए। अब वायट और हार्डी ब्रदर के बीच फिउड की शुरूआत होती नजर आ रही है। इस फिउड से काफी उम्मीद भी है, क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स के पास अपने आप को दिखाने के लिए इससे अच्छा मौका मिलेगा।

# शील्ड के तीनों मेंबर्स एक्शन में

1_2_--0781cc9f52906c481b9498ead9547219

WWE ने रॉ के लिए शील्ड के तीनों सदस्य को सिंगल्स मैच में बुक किया। रोमन रेंस का मैच सिजेरो के साथ, सैथ रॉलिंस का मैच शेमस के खिलाफ, तो डीन एंब्रोज का मैच समोआ जो के साथ होगा। रॉलिंस और एंब्रोज जहां द बार के साथ काफी समय से फिउड में नजर आए हैं, तो रेंस औऱ जो के बीच लड़ाई की शुरूआत दो हफ्तोंं पहले हुई थी। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि जो ही रेंस के अगले बड़े प्रतिद्वंदी होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications