# एब्सोलुशन का अगला शिकार कौन?
सर्वाइवर सीरीज के बाद जब पेज ने वापसी की, तो उसके बाद से ही उन्हें और उनकी साथी (मैंडी रोज औऱ सोन्या डेविल) को रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने मेन रोस्टर की लगभग हर एक विमेंस सुपरस्टार पर अटैक करते हुए अपनी मंशा साफ की है। हालांकि पिछले दो हफ्तों से एब्सोलुशन औऱ असुका के बीच एक अलग कहानी शुरू होती हुआ नजर आ रही है और इस बात की उम्मीद है कि इस हफ्ते वो कहानी अच्छे से आगे बढ़े।
Edited by Staff Editor