# शील्ड के तीनों मेंबर्स एक्शन में
WWE ने रॉ के लिए शील्ड के तीनों सदस्य को सिंगल्स मैच में बुक किया। रोमन रेंस का मैच सिजेरो के साथ, सैथ रॉलिंस का मैच शेमस के खिलाफ, तो डीन एंब्रोज का मैच समोआ जो के साथ होगा। रॉलिंस और एंब्रोज जहां द बार के साथ काफी समय से फिउड में नजर आए हैं, तो रेंस औऱ जो के बीच लड़ाई की शुरूआत दो हफ्तोंं पहले हुई थी। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि जो ही रेंस के अगले बड़े प्रतिद्वंदी होंगे।
Edited by Staff Editor